बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन के फैंस के लिए खुश खबरी है. जी हां, अभिनेत्री एक बार फिर अक्षय कुमार के अपोजिट एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. बता दें यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि 2020 में रिलीज होने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' हैं. यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन की तरफ से इस बारे में बताया गया.
प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफीशियल अकाउंट से की गई ट्वीट के अनुसार, "हमें यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि कृति सेनन हमारे क्रिसमस को बेहतर बनाने वाली हैं. हैशटैग एनजीइएफ परिवार में 'बच्चन पांडे' के साथ आपका एक बार फिर से स्वागत है."
कृति ने इस बारे में कहा कि वह अक्षय और निर्देशक फरहाद समजी, जिनके साथ उन्होंने 'हाउसफुल 4' में काम किया उनके साथ फिर से काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसे लेकर अभिनेत्री काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "इस रीयूनियन के लिए उत्साहित और रोमांचित हूं! यह क्रिसमस वास्तव में शानदार होने वाला है! हैशटैग बच्चन पांडे में काम शुरु करने को लेकर इंतजार नहीं कर पा रही हूं."
फिल्म की अन्य जानकारियों के बारे में अभी पूरी तरह से चीजें साफ नहीं हुईं. मगर अक्षय कुमरा के करियर की बात करें तो 'बच्चन पांडेय' अक्षय और नाडियाडवाला की एक साथ दसवीं फिल्म है. इससे पहले ये दोनों 'हे बेबी', 'जान-ए-मन', 'वक्त हमारा है' और 'हाउसफूल' फ्रैंचाइजी की फिल्मों में काम कर चुके हैं.
कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने इस फिल्म के अपने लुक के बारे में खुलासा किया था. इस तस्वीर साथ अक्षय ने लिखा, "बच्चन पांडे' के रूप में 2020 के क्रिसमस पर आ रहा हूं. साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म, जिसके निर्देशक फरहाद शामजी हैं."
यहां पढ़ें
बाजीगर में एंटी हीरो बने थे शाहरुख खान, फिल्म ने रातोंरात बना दिया था सुपर स्टार
जानिए गब्बर सिंह यानि अमजद खान के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
अजय देवगन ने पूरी की 100 फिल्में, अक्षय कुमार बोले- मैंने तुम्हें मजबूती से बढ़ते देखा है