Kriti Sanon in Mimi: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिमी की वजह से चर्चा में हैं. पिछले दिनों ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया है. कृति फिल्म में मिमी नाम की लड़की के रोल में हैं जो कि एक डांसर है लेकिन पैसों के लिए वह सरोगेट मदर बन जाती है लेकिन फिर एक ट्विस्ट आता है और मिमी मुसीबत में फंस जाती है. कृति इस दिलचस्प किरदार को निभाकर काफी खुश हैं लेकिन उन्हें इसके लिए काफी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा.






एक इंटरव्यू में कृति ने कहा, मुझे दो महीने में 15 किलो वजन बढ़ाना था जिसे मैं तभी घटा सकती थी जब मैं फिल्म पूरी कर लूँ. इस दौरान किसी दूसरे प्रोजेक्ट में हाथ डालना भी समझदारी नहीं थी क्योंकि वजन काफी बढ़ा हुआ था. मैंने उस दौरान कई अवॉर्ड शो में भी परफॉरमेंस के ऑफर ठुकराए क्योंकि डांस करने से वजन जल्दी कम होता. आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में कृति ने कहा कि प्रेग्नेंट महिला का किरदार उनके लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ. खासकर डिलिवरी वाले सीन में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि ऐसा रोल उन्होंने जीवन में कभी नहीं किया था.




कृति ने वजन बढ़ाने के अलावा प्रेग्नेंट महिला की तरह दिखने के लिए प्रोस्थेटिक बैली भी पहनी थी जिसका वजन 6 किलो था. कृति के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा, साईं तम्हनकर और सुप्रिया पाठक भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे. इस फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं . फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 30 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. मिमी समृद्धि पोरे की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म मला आई व्हाचय की हिंदी रीमेक है जो कई 2011 में रिलीज हुई थी. इसके प्रोड्यूसर जिओ स्टूडियोज़ और दिनेश विजन का मेडोक फिल्म्स है. 


ये भी पढ़ें : 


दावा: Sanjay Leela Bhansali की फिल्म ‘Baiju Bawra से हाथ खींच सकते हैं Ranbir Kapoor!


Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Jethalal का किरदार ठुकराने का क्या Rajpal Yadav को है पछतावा, जानिए एक्टर का जवाब