बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची हुई हैं. मालदीव से भी कृष्णा श्रॉफ अपने फैन्स के लिए लगातार वीडियो और फोटोज को शेयर करना नहीं भूल रही हैं. भले ही वो फिल्मी दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी फैन फॉलोइंग काफी बना ली है. कृष्णा अपने फैंस को खुश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में उनके जरिए शेयर किए गए फोटोज सोशल मीडिया पर कहर ढ़ा रहा है.
हाल ही में कृष्णा ने अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक फोटोज और वीडियो शेयर की है. जिसमें कृष्णा ने बिकिनी को कैरी किया हुआ और समुंद्र में स्कूबा डाइविंग करती दिखाई दे रही हैं. स्कूबा डाइविंग करते वक्त कृष्णा काफी खुश दिखाई दे रही हैं और वो अपने करीबी लोगों के लिए प्यार जताती हुई दिखाई दीं. कृष्णा की ये फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. इसी के साथ फोटो शेयर करने के बाद ही फैन्स भी उनके इस फोटो पर अपना प्यार बरसाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो मालदीव से शेयर की है. अपनी इस खूबसूरत फोटोज में कृष्णा ने पिंक और ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी हुई है. साथ ही वो मालदीव के समुंद्र में स्विमिंग करती नज़र आ रही हैं. कुछ दिन पहले भी कृष्णा श्रॉफ ने अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की थी.