Sara Ali Khan On Love Aaj Kal in  Koffee With Karan 7: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. सारा अली खान ने अपने अब तक के करियर में केदारनाथ, लव आज कल, अतरंगी रे, सिंबा जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. साऱा के चाहने वालों की संख्या भी लाखों में हैं, इस बीच सारा अली खान फिल्मेकर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) में पहुंचीं. करण के शो में सारा अली खान अपनी फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) को लेकर ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

दरअसल, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर कॉफी विद करण 7 के दूसरे एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंचीं. करण जौहर के शो में जाह्नवी और सारा ने अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. शो के दौरान करण जौहर ने जब सारा अली खान ने पूछा कि सिंबा और केदारनाथ जैसी हिट फिल्मों में सक्सेस का स्वाद चखने के बाद लव आज कल के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन ने आपको कितना अफेक्ट किया.

करण जौहर ने पूछा ये सवाल

कऱण जौहर के इस सवाल का जवाब देते हुए सारा अली खान कहा कि - केदारनाथ और सिम्बा एक ही महीने, दिसंबर 2018 में रिलीज़ हुई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि इन दोनों ही फिल्मों में मुझे उससे कहीं अधिक प्यार और प्रशंसा मिली, जितनी कि मैं हकदार थी. इतना ही नहीं दर्शकों ने मुझे पलकों पर बिठा लिया. 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फिर अचानक एक शुक्रवार, 14 फरवरी को, लव आज कल रिलीज हुई जो मेरे चेहरे पर एक हैप्पी वेलेंटाइन डे का थप्पड़ था. फिल्म को जो रिव्यू आ रहे थे, वो बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा

Rakhi Sawant Marriage: बॉयफ्रेंड आदिल के साथ शादी न होने पर छलका राखी सावंत का दर्द

सिंगल मदर बन Sushmita Sen ने की दोनों बेटियों की परवरिश, जानिए मिस यूनिवर्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये खास बातें

सिंगल मदर बन Sushmita Sen ने की दोनों बेटियों की परवरिश, जानिए मिस यूनिवर्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये खास बातें