Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी से लेकर तलाक तक की खबर ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. आपको बता दें कि सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी कई मायनों में चर्चाओं में आई थी. पहली वजह तो यही थी कि शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री की बड़ी और चर्चित एक्ट्रेस थीं वहीं सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. दूसरी बड़ी वजह यह थी कि उम्र में सैफ अली खान वाइफ अमृता से 12 साल छोटे थे.
बहरहाल, इस शादी से सैफ और अमृता को दो बच्चे हुए जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे.
Alia Bhatt: रणबीर ने पूछा, 'जो आपको एक्टिंग करने से रोके उससे करोगी शादी?' आलिया ने दिया ये जवाब
Ranbir-Alia की शादी के बाद सामने आई उनकी 18 साल पुरानी रोमांटिक तस्वीर, इस तरह साथ बैठा दिखा कपल