Jugal Hansraj News: मोहब्बतें (Mohabbatein) फिल्म के चॉकलेटी ब्वॉय हीरो तो आपको याद ही होंगे. हम बात कर रहे हैं जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) की. जिनकी क्यूटनेस और प्यारी सी स्माइल ने उस वक्त हर लड़की के दिल में जगह बना ली थी. फिल्म तो हिट हुई ही थी, लेकिन जुगल हंसराज (Jugal hansraj) भी लोगों को खूब पसंद आए थे. जिस वक्त जुगल हंसराज ने फिल्मों में कदम रखा उस वक्त उनकी स्मार्टनेस के चर्चे खूब होते थे. लेकिन आज जुगल फिल्मों में नजर नहीं आते. तो आखिर वो हैं कहां?  और कर क्या रहे हैं....तो चलिए डिटेल में आपको बताते है जुगल हंसराज के बारे में. 


आजकल कहां हैं जुगल हंसराज?
जुगल हंसराज भले ही आज फिल्मों में सक्रिय ना हो लेकिन फिर भी वो खुद पूरी तरह से बिजी रखते हैं. लिहाजा वो एक्टिंग छोड़ दूसरे कामों में पूरी तरह से व्यस्त हैं. वो म्यूजिक भी कम्पोज़ करते हैं तो किताब भी लिखते हैं. 1998 में उन्होंने करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है के टाइटल को कम्पोज किया था. 2017 में उनकी एक किताब भी पब्लिश हुई जिसका टाइटल था एन अनसूटेबल ब्वॉय. वहीं अब 2017 उनकी दूसरी किताब जल्द ही पब्लिश होने वाली है. जिस पर काम चल रहा है. 


न्यूयॉर्क में सेटल हो चुके हैं जुगल हंसराज
अभिनेता जुगल हंसराज ने 2014 में बैंकर जैस्मिन ढिल्लों से शादी की थी. और उनका एक बेटा भी हैं जो सभी न्यूयॉर्क में सेटल है. लेकिन उनका काम भारत में भी चल रहा है. वो भले ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर ना आते हों लेकिन बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखना उन्हें काफी पसंद हैं. वो कई फिल्मों की कहानियां लिख चुके हैं. रोडसाइड रोमियो जुगल हंसराज ने ही लिखी और डायरेक्ट की थी और इस फिल्म में बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता था.    


ये भी पढ़ेंः


Deepika Padukone से Priyanka Chopra तक, इन एक्ट्रेस के पति करते हैं अपनी-अपनी पत्नियों की जमकर खातिरदारी