The Kapil Sharma Show News: सेलेब्रिटी टॉक शो की बात करें तो सबसे ज्यादा लोग द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) को पसंद करते हैं. यही कारण है कि अब इस शो की वापसी का इंतजार भी बेसब्री से हो रहा है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये शो कब वापसी कर रहा है. तो आपको बता दें कि फैंस का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. यूं मानिए कि कपिल शर्मा(Kapil Sharma) शो का काउंटडाउन बस शुरु हो चुका है और जल्द ही अब ये सीरियल आपके टेलीविजन पर दस्तक देगा. 


वापसी हुई कन्फर्म, जानें कब होगा टेलीकास्ट
अभी तक तो इस शो की वापसी ही कन्फर्म नहीं हो रही थी लेकिन दो दिन पहले भारती सिंह ने इंस्टा स्टोरी पर कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के साथ एक वीडियो शेयर कर ये बता दिया कि वो जल्द ही वापस आने वाले हैं  जिसे जानकर फैंस काफी खुश हैं लेकिन उनका अगला सवाल है कि वापसी हो तो रही है लेकिन कब? तो चलिए इसका जवाब भी आपको दे देते हैं. 



इस दिन से टेलीकास्ट हो सकता है शो
द कपिल शर्मा शो के टेलीकास्ट को लेकर जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक जुलाई में शो फिर से ऑन एयर हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपिल शर्मा भी शो को जल्द से जल्द शुरु करना चाहते हैं. वो अगस्त की बजाय जुलाई में ही शो की शुरूआत चाहते हैं. वहीं बाकी कलाकारों का भी कुछ यही मानना है कि जल्द से जल्द शो शुरू हो और वो काम पर लगें. भारती सिंह ने एक इंटरव्यू मे ये भी कहा है कि इस वक्त चूंकि किसी भी टीवी चैनल पर कोई कॉमेडी शो नहीं आ रहा है ऐसे में जरूरी है कि कपिल शर्मा शो की वापसी हो जाए. 


ये भी पढ़ेंः जब Nora Fatehi के लिए Bharti Singh की आंखों में आए थे आंसू, जानें क्या थी वजह