Pankaj Tripathi Manoj Bajpayee: अगर बॉलीवुड में उन कलाकारों की बात हो जो मिट्टी में जन्में, मिट्टी में पले और आज भी उनका नाता मिट्टी से जुड़ा है तो उस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी Pankaj Tripathi and Manoj Bajpayee) इन दोनों नाम जरूर आएगा. देशे के एक छोटे से कस्बे से निकले ये दोनों ही कलाकार शोहरत के आसमान पर ऐसे चमके कि आज जिस फिल्म का ये हिस्सा बने उसमें चार चांद लग जाते हैं. अगर इन दोनों का नाम साथ में आया है तो फिर इनसे जुड़ा एक किस्सा आपको बताते हैं. 


पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को बहुत मानते हैं. उनके मुताबिक मनोज बाजपेयी को देखकर ही उन्हें अपने अंदर छिपे हुनर की पहचान हुई थी. इसलिए दुनिया के लिए ये दोनों दोस्त हैं, करीबी हैं लेकिन पंकज त्रिपाठी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को अपना गुरू ही मानते हैं. ये बात कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले पंकज त्रिपाठी होटल में नौकरी किया करते थे और जो किस्सा हम बताने जा रहे हैं वो उसी दौर से जुड़ा है. 


जब होटल में ठहरे थे मनोज बाजपेयी
हुआ ये था कि उस वक्त पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) थियेटर किया करते थे लेकिन गुजारा चलाने के लिए उन्होंने फाइव स्टार होटल में नौकरी पकड़ ली थी. तभी उन्हें किसी ने बताया कि होटल में ठहरने के लिए मनोज बाजपेयी आए हैं. तब पंकज त्रिपाठी ने सभी को कह दिया कि अगर कमरे से कोई भी ऑर्डर आए तो पहले उन्हें बताए. इसके बाद मनोज बाजपेयी ने पैंट्री में एक सेब का ऑर्डर दिया तो पंकज त्रिपाठी ने सबसे अच्छा सेब उनके लिए ढूंढकर निकाला और उनसे मिलने जा पहुंचे. जब उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने अपने बारे में एक्टर  बताया और अपने आइडल से मिलकर खुश हो गए. अगले दिन मनोज बाजपेयी को होटल से चेक आउट करना था. 


जब चप्पल छोड़ गए मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने होटल के कमरे से चेक आउट कर लिया लेकिन तभी हाउस कीपिंग स्टाफ ने बताया कि वो अपनी चप्पल यहीं छोड़ गए हैं. उस एक जोड़ी चप्पल को पंकज त्रिपाठी ने ले लिया और आज तक उन्हें संभाल कर रखा है. उनका मानना था कि अगर वो इस दिग्गज अभिनेता के खड़ाऊ में अपने कदम डाल देंगे तो कुछ उनका भी भला हो जाएगा. और आज भी पंकज त्रिपाठी मनोज बाजपेयी को दीवानों की तरह प्यार करते हैं.  


ये भी पढ़ेंः Malaika Arora को रातों-रात स्टार बनाने वाले Chaiyya Chaiyya गाने की शूटिंग के दौरान लग गई थी गहरी चोट, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा