कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. इनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश गौड़ से लेकर विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख तक शामिल हैं. आज इस टीवी सीरियल के ऐसे ही एक किरदार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, यह किरदार है अंगूरी भाबी का जिसे एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभाती हैं. आपको बता दें कि शुभांगी से पहले यह किरदार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे निभाया करती थीं. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि शिल्पा की ज़बरदस्त एक्टिंग के बलबूते ही ‘अंगूरी’ का उनका किरदार घर-घर में चर्चित हो गया था. कहते हैं कि अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए शिल्पा शिंदे ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने की डिमांड की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस समय शिल्पा को प्रति एपिसोड 35 हज़ार रुपए फीस मिलती थी. हालांकि, सीरियल के मेकर्स ने शिल्पा शिंदे की इस डिमांड को ख़ारिज कर दिया था.
बताया जाता है कि इसके बाद एक्ट्रेस का सीरियल के मेकर्स से विवाद हो गया जिसके बाद शिल्पा ने यह सीरियल ही छोड़ दिया था. बहरहाल, शिल्पा शिंदे के जाने के बाद अब अंगूरी भाभी के रोल में शुभांगी अत्रे नज़र आती हैं.
नोरा फतेही को डांस में टक्कर देती नजर आईं नीतू कपूर, आलिया भट्ट ने किया ये कमेंट...