फ़िल्मी है Aamir Khan की प्रेम कहानी, 21 साल की उम्र में पड़ोस में रहने वाली Reena Dutta से भागकर की थी पहली शादी!
एबीपी न्यूज़ | 11 Jan 2021 09:52 PM (IST)
रीना दत्ता से अलग होने के बाद आमिर ने किरण राव का हाथ थाम लिया था. यहां सबसे इंट्रेस्टिंग बात यह है कि भले ही आमिर, रीना से अलग हो चुके हों लेकिन यह दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं.
एक्टर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं.हालांकि, आज हम आमिर की फिल्मों की जगह उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे, जो कम फ़िल्मी नहीं है. आमिर खान की शादी से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा आज भी फेमस है. आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से महज 21 साल की उम्र में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह शादी आमिर ने रीना को घर से भगा कर की थी. कहते हैं उस वक़्त रीना की भी उम्र महज 20 साल की थी. आमिर और रीना एक-दूसरे के पड़ोसी थे और यहीं से इनके प्यार ने रफ़्तार पकड़ी थी. हालांकि, 16 साल की सफल मैरिड लाइफ के बाद रीना और आमिर ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था. आपको बता दें कि आज रीना को पहचान पाना भी एक पल के लिए मुश्किल सा लगता है. रीना ने पिछले कुछ समय में बहुत ज्यादा वेट गेन कर लिया है. बता दें कि रीना और आमिर के दो बच्चे जुनैद और इरा हैं. रीना से अलग होने के बाद आमिर ने किरण राव का हाथ थाम लिया था. यहां सबसे इंट्रेस्टिंग बात यह है कि भले ही आमिर, रीना से अलग हो चुके हों लेकिन यह दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. यही नहीं, आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव और रीना के बीच बहुत पटती है, अक्सर दोनों को पार्टियों में साथ-साथ हंसी मज़ाक करते देखा गया है.