वेबसीरीज़ ‘Mirzapur’ का सेकंड सीजन ‘Mirzapur 2’ रिलीज हो चुका है और इन दिनों दर्शकों के बीच ज़बरदस्त पॉपुलर हो रहा है. इस सीरीज में आपको एक से बढ़कर एक डायलॉग तो सुनने को मिलेंगे ही साथ ही कालीन भईया, बाउजी, गुड्डू पंडित और मुन्ना समेत अन्य कलाकारों की ज़बरस्त एक्टिंग भी देखने को मिलेगी. मिर्ज़ापुर सीरीज में एक और अहम् कैरेक्टर ‘लाला’ का है जिसे अभिनेता अनिल जॉर्ज ने निभाया है.
अब बात यदि ‘लाला’ का किरदार निभा रहे अनिल जॉर्ज की करें तो वह पिछले 21 सालों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. अनिल ने सन 1999 में आई फिल्म ‘कभी पास कभी फेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यही नहीं अनिल फिल्म ‘हू तू तू’ में भी काम कर चुके हैं. आपको बता दें कि यह गुलज़ार के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म थी.