ऐसे ‘पापा’ हैं Shahrukh Khan, लड़का-लड़की में फर्क नहीं करते और बच्चों को लेकर ओवरप्रोटेक्टिव रहते हैं किंग खान
एबीपी न्यूज़ | 08 Oct 2021 11:15 PM (IST)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) अक्सर अपने बच्चों को करियर और प्रोफेशनल फ्रंट से जुड़ी सलाह देते रहते हैं.
शाहरुख़ खान, आर्यन खान, सुहाना खान, गौरी खान,अबराम खान
Shahrukh Khan and Aryan Khan Bonding: बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) अपने बच्चों से बेहद लगाव रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान अक्सर अपने बच्चों को करियर और प्रोफेशनल फ्रंट से जुड़ी सलाह देते रहते हैं. अपने बच्चों के बारे में किंग खान क्या सोच रखते हैं आइए इस बात पर डालते हैं एक नज़र…
लड़का -लड़की सब बराबर : किंग खान ने अपने बच्चों को बराबरी से पाला है और कभी भी इस बात को लेकर बच्चों में भेद नहीं किया कि वो लड़का है और ये लड़की है. शाहरुख़ खान ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा भी था कि वो हमेशा आर्यन से कहते हैं कि घर में शर्टलेस होकर नहीं घूमो, क्या तुम्हें अच्छा लगेगा कि तुम्हारी मां, बहन बेटी या कोई और दोस्त ऐसे करें ? इसलिए कोई ऐसा काम नहीं करो जो महिलाएं नहीं कर सकती हों’. करियर को लेकर सलाह : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान अपने दोनों ही बच्चों को करियर से जुड़ी सलाह देते रहते हैं. कहते हैं कि आर्यन खान एक फिल्ममेकर बनना चाहते हैं वहीं बेटी सुहाना खान एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और पापा किंग खान दोनों ही बच्चों को ना सिर्फ करियर से जुड़ी सलाह देते हैं बल्कि समय-समय पर करियर से जुड़ी बारीकियों पर डिस्कस भी करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन, शाहरुख़ से भी बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं और किंग खान भी बेटे की इस बात से सहमत हैं.
बच्चों को लेकर ओवरप्रोटेक्टिव : शाहरुख़ खान अपने बच्चों को लेकर ओवरप्रोटेक्टिव रहते हैं. इसकी एक मिसाल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में देखी जा चुकी है. शाहरुख़ के अनुसार वो बच्चों के साथ वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने के लिए गए थे और वहां कुछ लोग उनसे उलझ गए और उन्होंने बच्चों से भी बुरा बर्ताव किया जिसपर किंग खान को गुस्सा आ गया था और बात हाथापाई तक पहुंच गई थी.