फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. केजीएफ का पहला पार्ट दर्शकों को खासा पसंद आया था और इस फिल्म की रिलीज के बाद यश घर-घर में जाना पहचाना नाम बन गए थे. आज हम आपको यश की फ़िल्मी लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपको भी लगेगा जैसे आप सच में किसी फिल्म की कहानी सुन रहे हों.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था. कहते हैं कि अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए यश ने बचपन में पढ़ाई तक पूरी नहीं की थी. यश के घरवाले चाहते थे कि वे पढ़ लिखकर कुछ बन जाएं लेकिन यश की किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था. यश एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और उनके पिता कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसें चलाते थे और पेशे से ड्राइवर थे.

बहरहाल, एक्टिंग का अपना सपना सच करने के लिए यश मात्र 300 रुपए लेकर बेंगलुरु चले आए थे. हालांकि, यहां आकर यश को काफी संघर्ष करना पड़ा था. यश ने एक थियेटर ग्रुप ज्वाइन किया था साथ ही संघर्ष के दिनों में बैकग्राउंड आर्टिस्ट और लाइटमैन तक का काम उन्हें करना पड़ा था. 

 हालांकि, यश की मेहनत धीरे धीरे ही सही रंग लाने लगी थी. यश को टीवी सीरियल्स और फिर फिल्मों में काम मिलने लगा था. यश के पहले टीवी सीरियल का नाम ‘नंद गोकुला’ था वहीं, उनकी पहली फिल्म का नाम ‘जम्भदा हुदुगी’ था. बहरहाल, 2018 में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ के बाद यश को सही मायनों में घर-घर में पहचान मिली थी. बताते चलें कि फिल्म केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था.

यह भी पढ़ेंः

श्रुति हासन और शांतनु हजारिका ने कर ली है शादी, बॉयफ्रेंड ने किया खुलासा

Amrita Sing ने जब गाया था Saif Ali Khan के लिए रोमांटिक गाना, ऐसा था छोटे नवाब का रिएक्शन