Dharmendra Second Marriage: बात आज अपने दौर के लीजेंड्री स्टार रहे धर्मेन्द्र (Dharmendra) की जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रह चुके हैं. धरम पाजी की दो शादियां हुई हैं. एक्टर की पहली शादी 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी. इस शादी से एक्टर के घर चार बच्चों सनी, बॉबी, विजयता और अजीता का जन्म हुआ था. वहीं, धर्मेन्द्र ने साल 1980 में एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से दूसरी शादी की थी. इस शादी से एक्टर के घर दो बच्चों ईशा और अहाना का जन्म हुआ था.
बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि धरम पाजी की दूसरी शादी पर उनकी पहली वाइफ प्रकाश कौर का रिएक्शन कैसा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हेमा से शादी की थी. इस घटना से प्रकाश कौर को बहुत दुःख पहुंचा था. एक बार किसी इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा था कि धर्मेंद्र एक अच्छे पति ज़रूर नहीं बन पाए हों लेकिन वे एक बहुत अच्छे पिता हैं.
यही नहीं, प्रकाश कौर ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वे हेमा की जगह होतीं तो ऐसा कदम नहीं उठातीं. हेमा से शादी के बाद धर्मेन्द्र को वुमनाइज़र भी कहा जाने लगा था इस पर भी प्रकाश कौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
ये भी पढ़ें:- Jeevan Death Anniversary: जब इस एक्टर को सरेआम महिला ने मारी थी चप्पल, जमकर दी थीं गालियां, ये थी चौंकाने वाली वजह!