सभी की इच्छा होती है कि एक बार कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंचे और महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर खेल खेला जाए. लेकिन कुछ ही खुशकिस्मतों को ये मौका मिल पाया है. वहीं इनमें कई लोग तकदीर के धनी निकले और इस खेल में वो करोड़पति बने. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक करोड़ की धनराशि जीतने के बाद भी खिलाड़ी को पूरी रकम नहीं मिल पाती हैं. बल्कि लाखों रूपए तो उनका टैक्स भरने में ही निकल जाता है. 

लगता है भारी भरकम टैक्स

खिलाड़ी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर आकर चाहे जितनी भी धनराशि जीते लेकिन उसे टैक्स चुकाना ही पड़ता है. ऐसा ही होता है एक करोड़ की धनराशि जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ भी. भले ही 1 करोड़ जीतने के बाद कौन बनेगा करोड़पति से उस खिलाड़ी को 1 करोड़ का चैक मिलता हो लेकिन असल में उनके अकाउंट में रकम लाख की संख्या में ही पहुंचती है. बाकी सब धनराशि टैक्स में निकल जाती है. 

1 करोड़ का मिलता है केवल इतना

अंडर सेक्शन 194 बी के तहत समझें तो अगर किसी कंटेस्टेंट को 1 करोड़ रूपए मिलते हैं तो उसके 30 लाख रूपए टैक्स में ही कट जाते हैं इसके अलावा 4 फीसदी Cess भी देना होता है, जो टीडीएस प्लस सरचार्ज अमाउंट का 4 फीसदी होता जिसकी कुल राशि बैठती है 1 लाख 20 हजार रुपये। यानि कि कंटेस्टेंट को कुल 31 लाख 20 हजार रुपये का टैक्स देना होता है और हाथ में बचते हैं केवल 68 लाख 80 हजार रुपये.  कुल 31.20 फीसदी का टैक्स लगता है. 

नाम के ही होते हैं करोड़पति

इससे एक बात तो साफ है कि भले ही शो में आप अपनी मेहनत, ज्ञान व काबिलियत के दम पर करोड़पति बन जाते हों और एक करोड़ का चेक भी आपके नाम हो जाता हो लेकिन असल आप बनते लखपति ही हैं. इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीज़न खेला जा रहा है. जो 28 सितंबर से शुरु हुआ था. इस शो की अपनी अलग फैन फोलोइंग है तभी इस शो को 12 सालों बाद भी इतना ही पसंद किया जाता रहा है.