बॉलीवुड के दबंग, भाईजान, मोस्ट एलिजिबल बैचलर और ना जाने किन-किन उपाधियों से पहचाने जाने वाले सलमान खान आज 55 साल के हो गए हैं. आज सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैन्स ना सिर्फ खासे खुश हैं बल्कि अपने भाईजान का बर्थडे मनाने से पीछे नहीं हटते हैं. हालांकि कोविड संकट की वजह से इस बार खुद सलमान खान ने अपना बर्थडे धूमधाम से ना मनाने का फैसला लिया है. सलमान इस बार कुछ प्रोजेक्ट्स में खासे बिजी हैं और इस बार उनके पनवेल फार्म हाउस पर हर साल की तरह होने वाली बर्थडे पार्टी भी नहीं होगी.
अपनी दोनों मां से काफी क्लोज हैं सलमान खान फैमिली पहले से ही बॉलीवुड के मशहूर परिवारों में शामिल है. लेकिन सलमान खान के स्टारडम ने इसे ना सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में भी जाना-माना परिवार बना दिया. आज सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैन्स को उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो हर कोई नहीं जानता है. दरअसल सलमान खान की एक नहीं बल्कि दो मां हैं. चौंकिए नहीं सलमान खान के पिता मशहूर राइटर सलीम खान ने दो शादियां की थीं. वहीं सलमान अपनी दोनों मां को ना सिर्फ बराबर सम्मान और प्यार देते हैं बल्कि वो दोनों के खासे करीब भी हैं.ये भी पढ़ें-
वरुण धवन-सारा अली खान की Coolie No 1 फैंस के स्वाद पर नहीं उतरी खरी, शेयर कर रहे दिलचस्प मीम्स
'भाईजान' का बर्थडे, जानिये सलमान खान ने कोरोना काल में कैसे मनाया जन्मदिन