Janhvi Kapoor luxury Car Collection: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आज इंडस्ट्री का एक उभरता हुआ सितारा हैं. साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जान्हवी की अब तक अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बन चुकी है. हाल के दिनों में जान्हवी फिल्म ‘रूही’ में नज़र आई थीं. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. बात करें यदि जान्हवी की अपकमिंग फिल्मों की तो एक्ट्रेस ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नज़र आएंगी.
फिल्म में जान्हवी के अपोजिट एक्टर राजकुमार राव मुख्य भूमिका में होंगे. बहरहाल, अब हम आपको बताते हैं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के पास मौजूद लग्ज़री गाड़ियों के बारे में. ख़बरों की मानें तो जान्हवी के पास कई लग्ज़री गाड़ियां मौजूद हैं जिनमें से कुछ की कीमत तो करोड़ों रुपए में है. इस लिस्ट में पहला नंबर आता है Mercedes GLE 250d का जिसकी कीमत 67 लाख रुपए के आस-पास बताई जाती है.
कहते हैं कि यह कार मात्र 8 सेकंड में 0 से 100 की रफ़्तार पकड़ लेती है. जान्हवी के पास मौजूद अगली कार है BMW की X5 जिसकी कीमत 96 लाख के करीब है. वहीं, यह यह कार मात्र 6 सेकंड में 0 से 100 की रफ़्तार पकड़ सकती है.
Lock Upp : अंजलि अरोड़ा ने कहा 'गटर' तो भड़कीं अज़मा, बोलीं- 'लड़कों को पटाने के लिए उनके...'