Khatron Ke Khiladi 11 Finale: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) का फिनाले नजदीक है और छह फाइनलिस्ट आज मुंबई में आखिरी एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं. केकेके 11 के अंतिम 6 कंटेस्टेंट में अर्जुन बिजलानी(Arjun Bijlani), दिव्यांका त्रिपाठी(Divyanka Tripathi), राहुल वैद्य(Rahul Vaidya), श्वेता तिवारी(Shweta Tiwari), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और वरुण सूद (Varun Sood) शामिल हैं. हाल ही में शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11 Finale) के कंटेस्टेंट वरुण सूद की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके परफॉर्मेंस को लेकर बात की. बिग बॉस ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, वरुण सूद ने मेरे लिए पहले ही शो जीत लिया है और मेरे लिए वो बहुत है. मैं उन्हें शो में देखकर बहुत खुश हूं और मुझे बहुत गर्व महसूस होता है.’
दिव्या अग्रवाल ने आगे कहा कि, ‘एमटीवी रोडीज़ शो से लेकर खतरों के खिलाड़ी शो तक उनका सफर काफी टफ रहा है. रोडीज़ शो में ऑडिशन देने के लिए वरुण सूद 14 घंटे तक वहीं खड़े रहे थे. रियलिटी शो में आने के बाद और बड़ी हस्तियों के साथ वरुण सूद का काम करना बहुत बड़ी बात है. जब भी मैं वरुण को उनके बीच देखती हूं तो मुझे बहुत गर्व होता है. ये हम दोनों के लिए एक उपलब्धि की तरह है. हम कभी भी ट्रॉफी को जीतने की भावना नहीं रखते. अगर ट्रॉफी हमारे भाग्य में होगी वो हमें मिल जाएगी. हम हमेशा अपने करियर के बारे में सोचते हैं. मैं बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीतकर बहुत खुश हूं.’
वरुण के बारे में आगे बात करते हुए दिव्या कहती हैं, ‘आप लोगों ने उन्हें बिग बॉस में भी देखा है, जब वो मुझसे मिलने आए थे. वह एक सच्चे सज्जन हैं और मैं सच में उनसे बहुत प्यार करती हूं. मैं उनके साथ शादी भी करना चाहती हूं. वरुण फिनाले एपिसोड की शूटिंग के लिए बेहद एक्साइटेड थे. मुझे उम्मीद है कि वो जीतेंगे. खतरों के खिलाड़ा फिनाले काफी अच्छा होने वाला है.’
बॉयफ्रेंड Varun Sood पर जान छिड़कती हैं Divya Agarwal, एक्ट्रेस ने शादी के प्लान का खुलासा किया