KK Death Update : इसे प्रोफेशनलिज्म कहें या अपना कमिटमेंट कि असहज महसूस करने के बावजूद, कृष्णकुमार कुन्नाथ ने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया. केके कॉन्सर्ट के दौरान बेचैनी महसूस कर रहे थे, बावजूद इसके वो लगातार परफॉर्म करते रहे. शिड्यूल के अनुसार शो पूरा करने के बाद केके अपने होटल लौट आए, इसके बाद उन्हें फिर से बेचैनी महसूस होने लगी. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


प्रत्यक्षदर्शियों और शो के आयोजकों के अनुसार, गायक को कार्यक्रम के दौरान भी बेचैनी हो रही थी. आयोजकों में से एक ने कहा कि वह लगातार स्पॉटलाइट बंद करने का अनुरोध कर रहे थे और हर थोड़ी देर पर वो आराम करने के लिए बैकस्टेज जा रहे थे. हालांकि, एक बार भी उन्होंने बीच में शो छोड़ने की इच्छा व्यक्त नहीं की.


केके के मैनेजर रितेश भट ने कहा कि शो पूरा करने के बाद जैसे ही वह अपनी कार में चढ़े, उन्होंने हल्की बेचैनी की शिकायत की. भट ने मीडियाकर्मियों से कहा कि केके ने कहा कि उनके पैरों में ऐंठन महसूस हो रही है. उन्होंने मुझे कार का एसी बंद करने के लिए भी कहा था.'






आपको बता दें कि केके सोमवार को कोलकाता आए थे और उसी दिन उन्होंने नजरूल मंच पर  गुरुदास कॉलेज के लिए परफॉर्म किया था. कोलकाता स्थित गुरुदास कॉलेज के साथ कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार मंगलवार देर शाम केके ने अपना शो निर्धारित समय में पूरा किया. जिसके बाद उनकी ज्याद तबीयत बिगड़ गई. केके 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. केके के जान से पूरे इंडस्ट्री में ग़म का महौल है. हर किसी ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में केके का अंतिम संस्कार किया गया.