Kishore Kumar Birth Anniversary: बॉलीवुड के चर्चित प्लेबैक सिंगर और एक्टर किशोर कुमार (Kishore Kumar) की आज 4 अगस्त को बर्थ एनिवर्सरी है. 4 अगस्त 1929 को किशोर दा का जन्म मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था. वैसे तो किशोर कुमार से जुड़े ढ़ेरों किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं लेकिन हम आपको एक्टर से जुड़े कुछ सबसे चर्चित किस्से सुनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किशोर कुमार अपने बड़े भाई अशोक कुमार की तरह हीरो बनना चाहते थे. हालांकि, उन्हें मौक़ा नहीं मिल पा रहा था, कहते हैं कि इस बीच अशोक कुमार ने किशोर कुमार को एक शख्स के पास भेजा. इस शख्स ने किशोर कुमार से कुछ ऐसा कह दिया था जिसकी टीस किशोर कुमार कभी भुला नहीं पाए थे. 
 
असल में इस शख्स ने किशोर कुमार से कहा था कि, ‘तुम्हारा भाई हीरो है तो क्या तुम भी बन जाओगे ? अपनी शक्ल देखो और अपने भाई की शक्ल देखो, तुम कभी हीरो नहीं बन सकते’. कहते हैं इस बात का अशोक कुमार (Ashok Kumar) को बहुत बुरा लगा था और कुछ समय बाद जब इसी शख्स ने किशोर कुमार के साथ फिल्म बनाना चाही तो उन्होंने इसके साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया था.




ऐसा ही एक और किस्सा है कि किशोर कुमार ने वार्डन रोड स्थित अपने फ्लैट पर बोर्ड लगवाया था, जिसपर लिखा- ‘किशोर से सावधान.’ एक बार इस फ़्लैट पर डायरेक्टर एसएच रवैल का आना हुआ. 




 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किशोर कुमार ने डायरेक्टर को हाथ पर काट लिया, अचानक ऐसा होता देख एसएच रवैल चौंक गए और उन्होंने इसकी वजह पूछी. जिसपर किशोर कुमार ने कहा, ‘क्या तुमने फ़्लैट पर लगा बोर्ड नहीं पढ़ा जिसपर लिखा था -किशोर से सावधान’.


ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह के लेटेस्ट फोटोशूट पर आमिर खान ने किया रिएक्ट, कह डाली ये बात


Sunny Leone On Bollywood: बॉलीवुड में 10 साल पूरे होने पर सामने आया सनी लियोनी का बयान, कही ये बड़ी बातें