Kirron Kher Birthday Special: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा किरण खेर (Kirron Kher) आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं. किरण खेर ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. किरण खेर ने फिल्मों में ज्यादातर मां का किरदार निभाया है. वह अपने हर किरदार में जान डाल देती हैं जिसकी वजह से ऑडियन्स उनसे कनेक्ट महसूस करती है. किरण खेर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. किरण खेर और अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. उनकी लव स्टोरी भी उनकी तरह क्यूट है. आज किरण खेर के बर्थडे पर आपको उनकी प्यारी सी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.


किरण और अनुपम खेर की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. उस समय दोनों वहां थिएटर किया करते थे. थिएटर के दौरान दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे.मगर किसे पता था ये दोस्ती आगे चलकर प्यार का रुप ले लेगी. थिएटर के बाद किरण फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई आ गई थीं. वहां उन्होंने बिजनेसमैन गौतम बेरी से शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम सिकंदर है. मगर किरण और किरण का रिश्ता ज्यादा समय चल नहीं पाया.






अपनी शादी से दोनों ने नाखुश
वहीं दूसरी तरफ अनुपम खेर भी शादी के बंधन में बंध चुके थे और वह भी अपनी शादी से खुश नहीं थे. दोनों ही अपने रिश्ते से जूझते हुए थिएटर कर रहे थे. उस दौरान दोनों एक प्ले के लिए कोलकाता गए थे. जहां दोनों की दोबारा मुलाकात हुई. उस दौरान दोनों को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ. 


अनुपम खेर ने कही मन की बात
अनुपम खेर ने कुछ समय बाद किरण से अपने दिल की बात कह दी. उस समय किरण को भी लगा कि उनकी दोस्ती कहीं न कहीं प्यार में बदल गई है. बस फिर क्या था. किरण ने अपने पति और अनुपम ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. साल 1985 में दोनों ने शादी कर ली. 


ये भी पढ़ें: Sunil Dutt Nargis: जब आग में कूदकर सुनील दत्त ने नर्गिस की बचाई थी जान, एक साल बाद हो गई थी दोनों की शादी


Birth Anniversary: जब कर्ज में डूबकर पाई-पाई को मोहताज हो गए थे भारत भूषण, भाई की सलाह ने कर दिया था कंगाल!