Kim Sharma looks every bit ethereal: 'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस किम शर्मा अपनी ट्रैवल तस्वीरों के लिए इंस्टाग्राम फैमिली के बीच काफी मशहूर हैं. किम अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने अपनी दिलचस्प तस्वीरें साझा करती रहती हैं. हालांकि, हाल के दिनों में, किम शर्मा और पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है. अभी हाल ही में किम शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.  

फोटो में, किम शर्मा एक मरून इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में ईथर लग रहा है. कमर पर सिंचित फ्लोरल बेल्ट और मैचिंग शरारा पैंट्स के साथ किम का लुक कमाल लग रहा था. मिनिमल अप्रोच को चुनते हुए किम ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बिना एक्सेसरीज और डेवी मेकअप का इस्तेमाल किया. इस बीच, खुले बाल किम के लुक को परफेक्ट बना रहे थे. वहीं, ऑनलाइन तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड लिएंडर पेस को उन्हें क्लिक करने का श्रेय दिया.

भले ही किम शर्मा काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनका इंस्टाग्राम हैंडल उन्हें अपनी फैन आर्मी से जुड़े रखता है. आपको बता दें कि किम शर्मा ने फिल्म 'मोहब्बतें' में जिमी शेरगिल के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके अलावा उन्हें 'पद्मश्री लालू प्रसाद यादव', 'कुड़ियों का है जमाना', 'मनी है तो हनी है', 'ताजमहल: एन इटरनल लव स्टोरी' जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है.  किम शर्मा को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर साल 2010 में फिल्म 'यगम' में सोफी के किरदार में देखा गया था. 

यह भी पढ़ेंः

The Kapil Sharma Show:Krushna Abhishek की कॉमेडी देख हंसते-हंसते Rani Mukerji का हुआ बुरा हाल, देखें पर्दे के पीछे का वीडियो

जब शर्मीली Katrina Kaif, कैमरे से हो जाती हैं दूर, Ranveer Singh पूछते हैं Vicky Kaushal से 'हाउज़ द जोश'