सेलिब्रिटी जोड़ी किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट शादी के सात साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं. दोनों के बीच काफी समय से अनबन की खबरें आ रही थी.  तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल करने के साथ ही किम ने अपने चार बच्चों की ज्वाइंट कस्टडी की मांग भी की है.


बता दें कि किम और कान्ये ने 2014 में धूमधाम से शादी की थी. इटली के फोर्ट डी बेल्वेडियर में इस कपल की वेडिंग हुई थी. ये जोड़ी चार बच्चो के माता-पिता हैं. किम और कान्ये वेस्ट ने साल 2012 में अपने रिश्ते की शुरुआत की थी.खबरों के मुताबिक कान्ये वेस्ट एक मानसिक बीमारी बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है. जिसका असर किम के साथ उनके रिश्ते पर भी पड़ा है.


किम ने पहली शादी म्यूजिक प्रोड्यूसर डेमन थॉमस से की थी


कान्ये वेस्ट की ये पहली शादी थी जबकि किम कर्दाशियां की ये तीसरी शादी थी. दरअसल किम ने उससे पहले म्यूजिक निर्माता डेमन थॉमस और पूर्व एनबीए खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीज से शादी की थी. किम ने पहली शादी साल 2000 में की थी. उस समय वह सिर्फ 19 साल की थीं. उन्होंने म्यूजिक निर्माता डेमन थॉमस से शादी की थी. लेकिन तीन साल बाद ही डेमन ने किम को तलाक दे दिया था. उस दौरान किम ने डेमन पर शारीरिक और भावनात्मक शोषण करने का आरोप लगाया था.


किम ने बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस हम्फरीज से दूसरी शादी की


साल 2011 में किम ने बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस हम्फरीज से दूसरी शादी रचाई थी. एक साल की डेटिंग के बाद इस जोड़ी ने सगाई की थी. इसके बाद साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली. किम की ये शादी भी नहीं चल सकी थी. शादी के 72 दिन बाद ही किम ने वैचारिक असामनता के आधार पर तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल कर दी थी. खबरें ये भी उड़ी थीं कि इनकी शादी कुछ और नहीं बल्कि एक पब्लिसिटी स्टंट था और केवल पैसे कमाने के लिए की गई थी.


इसके बाद कान्ये और किम ने साल 2012 में अपने रिश्ते का खुलासा किया था उस समय वह कानूनी रूप से क्रिस की पत्नी थीं. साल 2014 में  किम और कान्ये ने शादी कर ली थी लेकिन अब ये सेलिब्रिटी जोड़ी अलग होने जा रही है.


ये भी पढ़ें


प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया: Vivek Oberoi का मुंबई में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर कटा था चालान


बॉलीवुड में इन सितारों ने की अपने उम्र से छोटी एक्ट्रेस से शादी, जानिए उन सितारों के नाम