The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का अपकमिंग एपिसोड काफी निराला होना वाला है. आपको बता दें कि इस अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर्स सोनू निगम (Sonu Nigam), शान (Shaan), हरिहरन (Hariharan) आदि नज़र आने वाले हैं. इस शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस प्रोमो वीडियो में दिखाई देता है कि वकील बने कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) मज़ाक-मज़ाक में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर एक मजेदार कमेंट करते हैं.
असल में वकील बने कीकू शारदा सिंगर सोनू निगम से कहते हैं, ‘मेरा एक केस चल रहा है कोर्ट में, वहां पर एक गवाह की ज़रुरत है तो मेरे को ज़रा चूड़ियों की गवाही चाहिए आप दिला देंगे क्या ?’. इस पर शो के होस्ट कपिल शर्मा कहते हैं चूड़ियां कैसे गवाही देंगी, तो कीकू कहते हैं, ‘अरे ये खुद ही बोल रहे थे यार, बोले चूड़ियां, बोले कंगना … अब यार चूड़ियों की बारी है कंगना ने तो बहुत कुछ बोल लिया’. कीकू शारदा का यह जोक सुन ना सिर्फ सभी प्लेबैक सिंगर्स हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं बल्कि जज अर्चना पूरण सिंह भी जोर से ठहाके मारकर हंसने लगती हैं.
ये भी पढ़ें:
The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन