‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) भारत में सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो में से एक है. वो बात अलग है कि ये शो फिलहाल ऑफ एयर हो गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये शो मई में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show Cast) में एक किरदार सभी को खूब पसंद है और उस किरदार का नाम है बच्चा यादव उर्फ कीकू शारदा (Kiku Sharda). ये कहना गलत नहीं होगा कि कीकू शारदा को द कपिल शर्मा शो ने खूब शोहरत दिलाई है.



कीकू शारदा के जीवन में एक ऐसा भी मोड़ आया था जब उन्हें अपना जीवन चलाने के लिए छोटी मोटी नौकरी करनी पड़ी थी. ये किस्सा है उनके शुरुआती दिनों के स्ट्रगल टाइम का जब उन्हें बहुत ही चुनिंदा लोग जाना करते थे. आपको बते दें, कीकू शारदा उनका असली नाम नहीं है. उनका असली नाम है राघवेंद्र शारदा. कीकू को एक्टिंग करने का शौक बचपन से ही था. जब वो एक्टिंग करने के लिए मुंबई आए तो पेट पालने के लिए छोटी मोटी नौकरी की थी.



कीकू ने अपने स्ट्रगल के दिनों में इंडस्ट्री में कई छोटे मोटे रोल किए. फिर उसके बाद उनको साल 2003 में हातिम का शो ऑफर हुआ और इस शो से उनको थोड़ी पहचान मिली. लेकिन कीकू शारदा को सब टीवी का कॉमेडी शो FIR ने उन्हें खूब शोहरत दिलाई. कपिल शर्मा का शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में उन्होंने पलक का किरदार निभा कर सभी के दिलों में एक खास जगह बना ली. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कीकू शारदा एक एपिसोड को करने के लिए 7 लाख रुपए फीस चार्ज करते हैं.


Shahrukh Khan को 'थप्पड़' लगा चुकीं हैं Saroj Khan, Salman Khan से इस बात के चलते हो गई थीं खफा


Bigg Boss के वो कंटेस्टेंट जिन्होंने घर से बाहर निकलते ही अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को किया हैरान