Kiara Advani As Dimple Cheema: हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani) की फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) रिलीज़ हुई है जिसमें उन्होंने कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई है. इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा की भूमिका निभाई है. एक वॉर फिल्म होने के बावजूद 'शेरशाह' में विक्रम बत्रा और डिंपल के रिश्ते को खूबसूरती से दिखाया गया है. हाल ही में विक्रम बत्रा के पिता गिरिधर लाल बत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो फिल्म की कास्टिंग से संतुष्ट हैं, उन्होंने बताया कि डिंपल चीमा हर साल उनके जन्मदिन पर फोन करती हैं. कियारा आडवाणी के अभिनय को न सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए सराहा जा रहा है, बल्कि कियारा के किरदार के साथ लोग इमोशनल जुड़ाव महसूस कर रहे हैं.






इमोशन को ठीक से पकड़ाः शेरशाह में कारगिल युद्ध के हीरो की कहानी दिखाई गई है. लेकिन डिंपल चीमा की कहानी फिल्म में उतनी ही महत्वपूर्ण है. डिंपल ने अपने प्यार के लिए लड़ाई लड़ी और अपने जीवन में आने वाली हर बाधा का सामना किया. फिल्म के आखिरी में, जब डिंपल को अपने मंगेतर की लाश को देखकर रोते हुए दिखाया गया था. उस वक्त एक्ट्रेस ने दिल के दर्द को बखूबी कैद किया.


उनकी सादगी ने जीता दिलः ऐसा लगता है कि कियारा आडवाणी ने अपने पंजाबी लहजे पर कड़ी मेहनत की है जो कहानी के लिए जरूरी था.


आज के दौर की भारतीय महिला को दिखायाः फिल्म में डिंपल यानी कियारा एक आधुनिक भारतीय महिला का प्रतिनिधित्व करती है जो अपनी पसंद खुद बनाती है. उसका शादी न करने का निर्णय और उसका विश्वास, जिसपर वो पूरी जिंदगी चलती हैं. 


कियारा को डिंपल चीमा से मिले नोटः कियारा फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) की शूटिंग से पहले चंडीगढ़ में डिंपल चीमा से मिली थीं. उनसे मिलने के बाद उन्हें अपने किरदार को समझने में काफी आसानी हुई. बाद में कियारा ने डिंपल का शुक्रिया भी अदा किया. 


कियारा बिल्कुल डिंपल जैसी हैंः  कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म देखने के बाद उन्होंने महसूस किया कि वो काफी हद तक डिंपल जैसी ही हैं. डिंपल के किरदार ने उन्हें अंदर तक छुआ. 






डिंपल चीमा हैं उनकी प्रेरणाः  कियाराआडवाणी का कहना है कि डिंपल चीमा के किरदार ने उन्हें प्रेरित किया. अपना आभार व्यक्त करते हुए, कियारा ने कहा कि उनके दिल में डिंपल के लिए हमेशा एक खास जगह रहेगी. 


यह भी पढ़ेंः


Ladki एक Looks अनेक: Suhana Khan का Casual Style है कमाल, लुक से हर बार दे देती हैं बड़ी-बड़ी हसीनाओं को मात


Disha Patani अपने Fitness Goals को लेकर जा रही हैं अगले लेवल पर, सबूत चाहिए तो यहां देखें