इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड सेलेब्स रॉयल्टी के दीवाने हैं और महंगी चीजों का शौक रखते हैं. उन्हें अपने पास लग्जरियस चीजों के कलेक्शन्स रखना पसंद है. ऐसे स्टार्स की लिस्ट में एक नाम कियारा आडवाणी का भी है, जिनके महंगे शौक उन्हें दूसरों से अलग बनाते हैं. तो फिर चलिए बताते हैं आपको एक्ट्रेस की उन 5 महंगी चीजों के बारे में, जिनमें वह बाकियों से अलग हैं.

कियारा का आलीशान घरकियारा आडवाणी जिस फ्लैट में रहती हैं वह मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में स्थित है. इसकी कई झलकियां अक्सर किया शेयर करती रहती हैं. उनके इस घर की कीमत 14 से 15 करोड़ बताई जाती है.

महंगी कार की मालकिन है कियारामहंगी गाड़ियों की शौकीन कियारा आडवाणी के पास व्हाइट कलर की मर्सिडीज बेंज E220D जैसी कार है, जिसकी कीमत करीब 57 लाख बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू कार भी है.

कियारा के पास है फुटवियर कलेक्शनग्लैमरस लाइफस्टाइल जीने वाली कियारा के पास एक से बढ़कर एक महंगे-महंगे फुटवियर्स हैं. इनमें गुच्ची ब्रांड के शूज, Prada Sneaker के हील्स शामिल है. वहीं इनकी कीमत भी 46 हजार रुपए तक है.

कियारा के आउटफिट च्वॉइसएक्ट्रेस को देखकर आप उनकी च्वॉइस तो अब तक समझ ही गए होंगे कि उन्हें स्टाइलिश के साथ ही कंफर्टेबल रहना भी पसंद है. ऐसे में वह टॉप क्लास के अटायर्स पहनती हैं, जिसकी कीमत भी आसमान छूती है. उदाहरण के तौर पर उनके एक स्वेटशर्ट का दाम 60 हजार से उपर है. यही नहीं, उनके पास एक लाख की ब्लैक बरबेरी जैकेट भी है.

कियारा के महंदे बैग्सएक्ट्रेस आए दिन अपने क्लासी कूल लुक से सुर्खियां बटोरती हैं. महंगे आउटफिट्स के अलावा उनके पास हैंडबैग्स के भी कलेक्शन्स हैं. उनके पास चैनल ब्रांड का भी एक बैग है जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा के महज एक बैग की कीमत 3.50 लाख से उपर है. इसी से आप उनकी लैविश लाइफस्टाइल का अंदाजा लगा सकते है.

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रोड्यूसर्स से सुप्रीम कोर्ट ने क्यों पूछा- क्या फिल्म का नाम बदलना चाहते हैं?

करियर नहीं प्यार के लिए 15 साल की उम्र में पूजा बनर्जी ने छोड़ दिया था घर, देखा बेहद बुरा दौर