Deepika Padukone और Katrina Kaif से जलती हैं Kiara Advani, Kareena Kapoor के शो में किया खुलासा!
एबीपी न्यूज़ | 28 Nov 2020 10:54 PM (IST)
कियारा हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट’ में नज़र आई थीं. इस शो के दौरान कियारा और करीना के बीच कई मुद्दों पर बात हुई जिसमें फिटनेस अहम् था.
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इंदू की जवानी’ को लेकर सोशल मीडिया में छाई हुई हैं. इस बीच किराया ने कुछ ऐसा किया है जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, कियारा हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट’ में नज़र आई थीं. इस शो के दौरान कियारा और करीना के बीच कई मुद्दों पर बात हुई जिसमें फिटनेस अहम् था. चैट शो के दौरान करीना ने कियारा से एक सवाल किया कि उन्हें किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के फिगर को देख जलन होती है ? इसका जवाब देते हुए कियारा बोल पड़ीं कि उन्हें दीपिका और कैटरीना के फिगर को देखकर जलन होती है. कियारा ने इन दोनों ही एक्ट्रेस के फिगर की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि यह दोनों ही एक्ट्रेस अच्छी लम्बाई वाली हैं इस वजह से इनपर सभी ड्रेस खूब जमती हैं. करीना के शो में पहुंचीं कियारा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लक्ष्मी’ खासे विवादों में घिर गई थी. सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म को ‘लव जिहाद’ सहित देवी लक्ष्मी के अपमान तक से जोड़कर ट्रोल किया गया था. आपको बता दें कि कियारा और करीना फिल्म गुड न्यूज़ में एक साथ काम कर चुकी हैं यह फिल्म बड़े परदे पर हिट साबित हुई थी और दर्शकों ने इनकी एक्शन को काफी पसंद किया था.