Kiara Advani Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिलहाल फिल्म शेरशाह को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई है. लेकिन इस जोड़ी का नाम काफी पहले से ही एक दूसरे से जुड़ रहा है. कई महीनों पहले जब दोनों एक ही रेस्ट्रोरेंट के बाहर स्पॉट हुए तो इनके रिलेशनशिप में होने की खबरें तूल पकड़न लगीं. इसके बाद दोनों करण जौहर (Karan johar) की पार्टी में भी साथ ही पहुंचे थे. तब से लेकर अब तक दोनों के लव एंगल के चर्चे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. वहीं अब जब फिल्म से पहले इंटरव्यू में कियारा आडवाणी से सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नाम जुड़ने को लेकर सवाल किया गया तो कियारा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
सिद्धार्थ को लेकर कियारा ने कही ये बातएक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी से सवाल किया गया कि काफी समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा संग उनका नाम काफी जोड़ा जा रहा है. इसका आप पर क्या इम्पेक्ट पड़ता है. इस सवाल के जवाब में कियारा आडवाणी ने कहा कि ये पहला मौका है जब हम दोनों स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. और दोनों के लिए ही ये रोल और ये फिल्म काफी स्पेशल है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सिद्धार्थ के साथ काम करके उन्हें काफी मज़ा आया. और उन्हें अच्छा लगा कि फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी है. और स्क्रीन पर वो वहीं दिखाने में कामयाब भी रहे जो रिश्ता विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा के बीच था. हालांकि कियारा बड़ी चालाकी से उस सवाल का जवाब टाल गईं जो उनसे पूछा गया था. उन्होंने फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री की बात तो की लेकिन दोनों के रीयल लाइफ कनेक्शन पर बात टाल दी.
कियारा के पास हैं फिल्मों की लाइनवैसे कबीर सिंह के बाद से ही कियारा आडवाणी के पास फिल्मों की लाइन है. शेरशाह के बाद अब खबर है कि कियारा साउथ के सुपरस्टार राम चरण के साथ भी फिल्म करने जा रही हैं. जो एक बिग बजट और शानदार फिल्म होगी. कहा जा रहा है कि फिल्म 2023 में रिलीज होगी. फिलहाल जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी.
ये भी पढे़ंः साउथ सुपरस्टार Ram Charan के अपोजिट नज़र आएंगी एक्ट्रेस Kiara Advani, साल 2022 में रिलीज होगी फिल्म !