Khesari Lal Yadav Biography: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और इनका नाम फिल्मों के हिट होने के लिए काफी है. जिस फिल्म में खेसारी हो वो हिट होगी ही होगी. पिछले कुछ सालों में खेसारी लाल यादव ने बड़ी मेहनत से बड़ा नाम कमा लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये इनका असली नाम नहीं है. बल्कि ये नाम तो बिहार में एक दाल का है. एक खास किस्म की दाल जो ज्यादा खाने से पेट गड़बड़ कर देती है. ऐसे में इनका नाम खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) कैसे पड़ा? और क्या है इनका असली नाम... चलिए बताते हैं आपको. 

क्यों लोग कहने लगे खेसारी खेसारी लाल यादव का असली नाम है शत्रुघ्न कुमार यादव. लेकिन धीरे-धीरे कुछ ऐसा हुआ कि उनका नाम खेसारी पड़ता गया. इसके पीछे भी दिलचस्प किस्सा जुड़ा है, जिसके बारे में खुद खेसारी लाल यादव ने बताया था. उनके मुताबिक खेसारी बिहार में एक दाल का नाम है जो ज्यादा खाई जाए तो पेट खराब कर देती है, अब चूंकि खेसारी लाल यादव बहुत ज्यादा बातूनी थे और चूंकि वो बहुत ज्यादा बोलते थे तो कई बार लोग परेशान हो जाते थे और धीरे-धीरे लोग उन्हें खेसारी बुलाने लगे और देखते ही देखते कुछ सालों में उनका नाम खेसारी ही पड़ गया.

दिल्ली में बेचते थे लिट्टी चोखा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. एक वक्त था जब वो दो समय की रोटी खाने के लिए दिल्ली में लिट्टी चोखा बेचा करते थे. सिर्फ यही नहीं, न जाने कितने समय तक उन्होंने दूध बेचा. लेकिन फिर पिता के कहने पर बीएसएफ में नौकरी पकड़ ली. लेकिन नौकरी उन्हें नहीं भाई तो भागकर वापस आ गए और किसी तरह भोजपुरी फिल्मों से जुड़ गए. साल 2011 में उनकी किस्मत तब पलटी जब उन्हें भोजपुरी फिल्म साजन चले ससुराल में काम मिला. फिल्म जबरदस्त हिट हो गई और वो रातों रात स्टार बन गए.

ये भी पढ़ेंः Father's Day: पिता की वजह से आयुष्मान खुराना के नाम में हुए ये बदलाव, एक्टर ने इस पोस्ट में किया खुलासा

ये भी पढ़ेंः Indian Idol 12: पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल को लॉन्च करेंगे हिमेश रेशमिया, ये हैं एल्बम की Details