खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ कई वीडियो सॉन्ग में अपनी अवाज भी दे चुके हैं. सोशल मीडिय पर खेसारी लाल यादव की फिल्मों के साथ वीडियो सॉन्ग भी जमकर वायरल होते दिखाई देते हैं. हाल ही में रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का रोमांटिक गाना यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. गाने के बोल 'जा जा जान भुला जइह' (Ja Ja Jaan Bhula Jaiha) हैं. खेसारी का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर ये गाना खूब देखा जा रहा है.
खेसारी लाल यादव के इस गाने को अभी तक 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में खेसारी लाल यादव काफी मॉर्डन लुक में नजर आ रहे हैं. इस गाने को देख फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव का ये नया सॉन्ग 12 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. इस गाने को अजित हलचल ने लिखा हैं और इस गाने को अवाज खेसारी लाल यादव ने दी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ का ट्रेलर आउट हो गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही महज 24 घंटे में 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये फिल्म14 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में हीरो खेसारीलाल यादव रोजगार के लिए लंदन में लिट्टी चोखा बेचने जाते हैं. खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म सामाजिक और पारिवारिक है.