भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का आए दिन नया गाना आता है और वह सुपरहिट हो जाता है. उनके गाने अक्सर यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल होते हैं. उनके फैंस उनके गानों को खूब ज्यादा सुनते और देखते हैं. यूट्यूब पर भी उनके गानों काफी देखा जाता है और उन्हें लाखों-करोड़ों व्यूज मिलते हैं.

खेसारी लाल यादव का ऐसा ही एक गाना यूट्यूब पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है. इस गाने का नाम 'अपनी तो जैसे-तैसे' है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और आयुषी तिवारी बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखा मूव्स दिखा रहे हैं. खेसारी लाल डैशिंग दिख रहे हैं, तो आयुषी तिवारी का भी ग्लैमरस और खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है.

'अपनी तो जैसे-तैसे' गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है और इसमें उनका साथ शिल्पी राज ने दिया है. इसका म्यूजिक बहुत धांसू और बोल भी काम कमाल के हैं. इसके बोल विजय चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिए हैं. इस गाने को विभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है. वहीं गाने के कोरियाग्राफर लकी विश्विकर्मा हैं.

यहां देखिए खेसारी लाल यादव का नया सॉन्ग-

मिले चार करोड़ से ज्यादा व्यूज

खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी गाने 'अपनी तो जैसे-तैसे' को यूट्यूब पर चार करोड़ से भी ज्यादा यानी 49,560,016 बार देखा जा चुका है. ये गाना सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर 27 जनवरी को लॉन्च हुआ था. इतने कम वक्त में इतने ज्यादा व्यूज मिलने से आप खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं.

इस हिंदी फिल्म का रिमिक्स सॉन्ग

खास बात ये है कि गाना साल 1981 में आई बॉलीवुड फिल्म लावारिस के एक सॉन्ग 'अपनी तो जैसे-तैसे' का भोजपुरी रीमिक्स है. ये गाना अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था. इस गाने के बोल प्रकाश मेहरा ने और जबकि इसका म्यूजिक कल्याणजी-आनंदजी ने दिया था. ये गाना आज भी लोग बढ़ी खुशी की साथ सुनते हैं और झूमते हैं.

ये भी पढ़ें-

किडनी की बीमारी से जूझ रहा कपिल शर्मा का फैन, कॉमेडियन ने कहा- जल्द होगी मुलाकात

रोहित शेट्टी के बर्थडे पर होगा Sooryavanshi की रिलीज डेट की आधिकारिक ऐलान