नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी कई फिल्म और सॉन्ग में साथ नजर आ चुकी है. दोनों की जोड़ी को दर्शक भी खूब पसंद करते हैं. इन दिनों यूट्यूब पर अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'आई लव यू रानी' खूब धमाल मचा रहा है. गाने में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस रोमांटिक सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 13 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने में अक्षरा सिंह का लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. गाने में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है.

इस रोमांटिक सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने गाया है. गाने के बोल जाहिद अख्तर ने लिखे हैं. अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का ये सुपरहिट सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'साथिया' का है. फिल्म में खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, आनंद मोहन, सीमा सिंह और देव सिंह मुख्य भूमिकाओं में है.

अक्षरा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक है. अक्षरा भोजपुरी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं खेसारी लाल यादव की बात की जाए तो उनके गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. खेसारी लाल अपने करियर में कई हिट फिल्में दे चुके हैं, जिसमें 'प्रतिज्ञा 2', 'खून भरी मांग', 'हीरो नंबर 1', 'खिलाड़ी', 'साजन चले ससुराल 2', 'दबंग आशिक' और 'दबंग सरकार' शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लेकर बॉलीवुड के रवैये पर भड़के सैफ अली खान, बताया दिखावा

कोरोना वायरस की वजह से दो महीने के लिए टली ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी, एंट्री के लिए बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख