Khatron Ke Khiladi Divyanka Tripathi: खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शुरूआत 17 जुलाई से हुई थी. लेकिन पहले ही एपिसोड में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को फाइनलिस्ट करार दे दिया था. शो के पहले ही हफ्ते में कोई रहम न दिखाते हुए काफी मुश्किल टास्क कंटेस्टेंट्स को दिया गया था. लेकिन दिव्यांका त्रिपाठी ने जिस तरह हर टास्क में परफॉर्म किया उसे देख कंटेस्टेंट और दर्शक ही नहीं बल्कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी दंग रह गए थे. वहीं अब शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी से रोहित अजीब सवाल पूछ रहे हैं और दिव्यांका के जवाब न देने पर मिल रही है उन्हें एक दिलचस्प सज़ा. 

दिव्यांका ने दिए गलत जवाब, लगानी पड़ी पानी में छलांगइस प्रोमो वीडियो में साफ दिख रहा है कि दिव्यांका त्रिपाठी एक टास्क को परफॉर्म कर रही हैं और एक एंगल के सहारे खड़ी हैं. रोहित शेट्टी उनसे एक एक कर सवाल पूछ रहे हैं लेकिन वो सवाल बेहद अजीब है लिहाजा दिव्यांका उनका जवाब नहीं दे पा रहीं. और वो धीरे धीरे नीचे आती जा रही हैं आखिरकार सभी सवालों के जवाब न देने पर उन्हें पानी में छलांग लगानी पड़ती है. 

वैसे जो भी प्रोमो वीडियो अब तक सामने आए हैं उससे साफ है कि ये हफ्ता भी शो का काफी दिलचस्प होने वाला है. इस बार भी कंटेस्टेंट मजेदार और खतरनाक स्टंट करते दिखाई देंगे. कभी बिजली के झटके उन्हें सताएंगे तो कभी चूहे उनके ऊपर कूदते दिखेंगे.

पहले हफ्ते निक्की तंबोली हुईं आउटवहीं पहले ही हफ्ते निक्की तंबोली का प्रदर्शन काफी खऱाब रहा. निक्की को तीन मौके मिले यानि तीन बार टास्क परफॉर्म करने का चांस मिला लेकिन हर बार निक्की ने डर से हार मान ली और क्विट कर दिया. जिससे रोहित शेट्टी काफी नाराज दिखे और निक्की की जमकर क्लास लगाई गई. जिसके बाद आपसी सहमति से निक्की को शो से एलिमिनेट कर दिया गया.