टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) के फिनाले वीकेंड के दौरान शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का पारा कुछ ज्यादा ही हाई देखने को मिला. फिनाले वीकेंड के दौरान रोहित ने शो के दो कंटेस्टेंट्स श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को जमकर फटकार लगाई है. रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के इन दोनों ही कंटेस्टेंट्स को यहां तक कह दिया, ‘मुझे आपके एटीट्यूड से प्रॉब्लम ह.’ यह पूरा मामला क्या था और रोहित शेट्टी ने क्यों श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य को डांट लगाई, इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं. 




 
असल में राहुल वैद्य और श्वेता तिवारी इन दोनों ही कंटेस्टेंट्स ने फिनाले के दौरान दिए गए टास्क को करने से मना कर दिया था. आपको बता दें कि राहुल वैद्य ने जहां पीठ दर्द के चलते टास्क को ना करना ही बेहतर समझा. वहीं श्वेता तिवारी ने डर के चलते दिए गए टास्क को करने से साफ-साफ मना कर दिया था. श्वेता इतनी डरीं हुई थीं कि उन्होंने क्विट करना ही बेहतर समझा. श्वेता को डरा हुआ देखकर उनकी साथी कंटेस्टेंट दिव्यंका त्रिपाठी ने उन्हें हिम्मत देने की काफी कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. 




 
यह सब देखकर ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के होस्ट रोहित शेट्टी का पारा हाई हो गया और उन्होंने श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य से साफ शब्दों में कहा, ‘आपसे पहले फिनाले टास्क को किसी ने भी करने से मना नहीं किया था.’ रोहित शेट्टी ने आगे कहा, ‘आप दोनों को अपनी भूल का अहसास नहीं हैं ना ही आप इस बात के लिए माफी मांग रहे हैं, जबकि आप दोनों में यह कर दिखाने का पोटेंशियल था.’ बताते चलें कि रोहित की यह बात सुन श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य ने उनसे माफी मांगी और शो से एलिमिनेट हो गए.


ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif और Aishwarya Rai की इस फोटो पर आया ऐसा कमेंट, क्रिकेटर शर्म से हो गए पानी-पानी!


Funny: Kapil Sharma ने Saif Ali Khan से पूछा लॉकडाउन में क्या-क्या किया? एक्टर ने दिया ऐसा जवाब पेट पकड़कर हंसने लगे लोग