Khatron Ke Khiladi Finale: खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) जब से शुरू हुआ तब से कंटेस्टेंट ने ना जाने कितने और कैसे-कैसे टास्क किए. कभी बिजली के झटके खाए तो कभी आग से खेले, कभी खतरनाक जानवरों से लोहा लिया तो कभी गहरे पानी में सांस रोके खड़े रहे. किसी ने अबॉर्ट कर दिया तो किसी ने टास्क पूरा करके ही दम लिया. ऐसा करते-करते खतरों के खिलाड़ी 11 पहुंच गया फिनाले में और यहां जो टास्क हुआ उसे सुनने के बाद तो फाइनलिस्ट दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) के पसीने छूट गए. अगर आप फिनाले एपिसोड देखना भूल गए हैं तो चलिए बताते हैं कि आखिर कैसा था फिनाले एपिसोड. 


सुनकर चौंक गए फाइनलिस्ट
अब खतरों के खिलाड़ी 11 का फिनाले था तो कुछ तो खास होना ही था. भला इस टास्क को स्पेशल कैसे ना बनाए जाए. तो चलिए बताते हैं इस टास्क के बारे में. इसमें करना ये था कि एक कंटेस्टेंट को बोट में बैठकर तालाब के बीचों बीच जाना था और ऊपर उड़ते हेलीकॉप्टर पर लटक रही रोप को बोट पर बने हुक में लगाना था. जिसके बाद हेलीकॉप्टर बोट को अपने साथ लेकर उड़ेगा और दूसरी लोकेशन तक पहुंचाएगा. इसके बाद लटकती बोट पर बंधी जालियों के सहारे बोट के नीचे आना होगा और चाबी निकालनी होगी. जब कंटेस्टेंट चाबी को निकाल लेंगे तो उसके बाद पानी में कूदना है और तैरते हुए जलते हुए घर तक पहुंचना होगा. घर में जाने के बाद पहले आग बुझानी है और फिर दरवाजा तोड़कर घर के अंदर जाना है और वहां रखे पुतले को उठाकर छत पर आना है. उसके बाद चॉपर में बैठना है. जिसके बाद चॉपर तीसरी लोकेशन पर आएगा, जहां खिलाड़ी को पानी में कूदना है. वहां एक ब्लास्ट किया जाएगा और स्टंट खत्म होगा. 


अर्जुन बिजलानी ने मार ली बाजी
इस टास्क में यूं तो तीनों फाइनलिस्ट अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी और विशाल आदित्य सिंह ने अपनी पूरी जान लगा दी थी. लेकिन किसी एक को जीतना था और ये टास्क जीते अर्जुन बिजलानी. वहीं दिव्यांका त्रिपाठी दूसरे नंबर पर रहीं. 


ये भी पढ़ेंः Khatron Ke Khiladi 11 Winner: Arjun Bijlani ने जीता KKK11, Divyanka Tripathi को हरा मारी बाजी