कर्नाटक में केजीएफ स्टार यश के फैन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. 25 साल के रामकृष्ण ने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने अपनी आखरी ख्वाहिश का जिक्र करते हुए एक्टर यश के अंतिम संसकार में शामिल होने की बात की है.


दरअसल, बताया जा रहा है कि रामकृष्ण नाम का युवक कर्नाटर के मांड्या जिले का रहने वाला है. उसने अपने सुसाइड नोट में कुछ परिवार से जुड़ी बातें लिखी हैं. जिसमें उसने कहा कि, "ना तो मैं एक अच्छा बेटा बन सका ना एक अच्छा भाई और ना ही वो अपनो का प्यार पा सका." रामकृष्ण ने लिखा कि, "मैं जीवन में कुछ हासिल नहीं कर सका और मैं अब अपना जीवन खत्म करना चाहता हूं."





यश के अंतिम संस्कार में शामिल होने की जताई इच्छा


जानकारी के मुताबिक, रामकृष्ण ने अपने सुसाइड नोट की अंत की लाइनों में अपनी आखरी इच्छा का जिक्र किया. उसने कहा कि वो केजीएस स्टार यश का बहुत बड़ा फैन है और उनकी एक झलक देखना चाहता है. साथ ही उसने राज्य में विपक्ष नेता सिद्धारमैया का भी बड़ा फैन बताया. उसने कहा कि वो चाहता है कि ये दोनों शख्स यश और सिद्धारमैया उनके अंतिम संसकार में शामिल हो.


मुझे अपने किसी फैन से ऐसी उम्मदी नहीं है- यश


वहीं, खबर के सामने आने के बाद यश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि, "मैं इस बात को बिल्कुल नहीं स्वीकारता कि मेरा कोई फैन इस तरह अपनी जीवत अंत करें. ये गलत है." उन्होंने कहा कि, "स्टार्स अपने फैंस की तालियां और सीटी सुनना पसंद करते हैं. मुझे अपने इस फैन से ये उम्मीद नहीं थी." आपको बता दें, यश का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, यश के फैन उनके इस पोस्ट पर प्रतक्रिया दे रहे हैं साथ ही इस घटना पर दुख भी जता रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


प्रियंका चोपड़ा ने बताया- निक जोनस से उनकी मां मधु चोपड़ा की पहली मीटिंग थी काफी एंब्रेसिंग मोमेंट


कांग्रेस नेता के 'नाचने-गाने वाली लड़की' के बयान पर कंगना ने किया पलटवार, कहा- बेवकूफ...