Shaandaar Shukravaar: बंटी और बबली 2 के कलाकार सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ कौन बनेगा करोड़पति 13 के आने वाले शानदार शुक्रावर एपिसोड की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो को देख ऐसा लग रहा है जैसे कि आने वाला एपिसोड काफी मजेदार और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. प्रोमो में सिद्धांत अमिताभ बच्चन के लिए रैप गाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में सिद्धांत ने अमिताभ बच्चन को 'सबका बाप' बताया. अमिताभ बच्चन सिद्धांत का रैप सुनकर काफी खुश दिखाई देते हैं.

रानी और सैफ अली खान शो में देरी से एंट्री करते दिखाई देते हैं. एंट्री करते ही दोनों अमिताभ बच्चन से शिकायत करते हैं कि सिद्धांत और शरवरी ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था, जिसके बाद बिग बी हंसते हुए दिखाई दिए. इसके बाद रानी और सैफ ने हम तुम के टाइटल ट्रैक पर एक साथ डांस किया. सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए पहचाने जाने वाले बिग बी ने फिर अभिनेताओं के साथ खेल खेला. उन्होंने पूछा, ‘किसको सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?’ रानी ने कहा, ‘हर बंगाली के अंदर एक काली तो है छुपी हुई.’

ऐसा लग रहा था कि बिग बी को उनकी पत्नी जया बच्चन की याद आ रही थी और उन्होंने कहा, ‘कोई और सवाल नहीं’ आपको बता दें, जया का शादी से पहले नाम जया भादुड़ी था. वो बंगाली भी हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन दिया गया है कि, ‘ऑरिजिनल कॉन-कपल.’ फिल्म की बात करें तो बंटी और बबली 2 वरुण वी शर्मा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है. ये फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Kaun Banega Crorepati 13: KBC में पहुंचे Saif Ali Khan और Rani Mukerji ने किया Amitabh Bachchan संग जमकर धमाल, देखें वीडियो

KBC 13: Kaun Banega Crorepati में बच्चों के साथ बचपन से मिलेंगे Amitabh Bachchan, इस हफ्ते होगा जमकर धमाल