कौन बनेगा करोड़पति का 13वें सीजन का आगाज हो चुका है. क्विज बेस्ड इस रियलिटी शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी के बीच लोग इसे परिवार के साथ बैठकर देखना पसंद कर रहे हैं. इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट ज्ञान राज हॉट सीट पर बैठें और अपने साल 3 लाख 20 हजार रुपए लेकर गए. 

इसके बाद डॉ नेहा बथला ने हॉट सीट संभाली. वेटेरनिटी डॉक्टर ने खेल को आगे बढ़ाया और पहले दिन का एपिसोड उन्हीं के साथ खत्म हुआ. दूसरे दिन डॉ. नेहा खेल को आगे बढ़ाया लेकिन एक सवाल के बाद गेम छोड़ने का फैसला किया. वह अपने साथ 12 लाख 50 हजार रुपए लेकर गईं. यहां हम आपको डॉ. नेहा से पूछे गए सवालों और उनके सही जवाबों को बताने जा रहे है.

यहां देखिए डॉ. नेहा से पूछे गए सवालः- सवाल- आंवला किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?जवाब - विटामिन सी

 सवाल- 'सोनी कितनी सोनी आज तू लगदी' वे किस गाने का हिस्सा है?उत्तर - बोले चूड़ियां

सवाल- कौन-सा प्राणी पेड़ों पर चढ़ सकता है?जवाब - मगरमच्छ

सवाल- मई 2021 में कौन सा उष्णकटिबंधीय चक्रवात भारत के पूर्वी तट से टकराया?जवाब- चक्रवात यास

सवाल- विश्व की सबसे चौड़ी नदी कौन-सी है?जवाब - अमेजन सवाल- पति-पत्नी की जोड़ी के नाम पर किस रासायनिक तत्व का नाम रखा गया है?जवाब - क्यूरियम सवाल- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रांगण में स्थित भारत माता मंदिर के गर्भगृह में भारत माता की पूजा किस रूप में की जाती है?जवाब- अविभाजित भारत का मानचित्र

सवाल- 2021 में प्रकाशित अभिनेत्री नीना गुप्ता की आत्मकथा का शीर्षक क्या है?जवाब- सच कहूं तो हो

सवाल- किस फार्मास्युटिकल लीडर के बारे में यह कहा गया है कि "अफ्रीका में, सिप्ला एक मंदिर है और डॉ ______ भगवान है"?जवाब-  युसूफ हमीद 

सवाल- पूर्व क्रिकेटर सुसान इत्तिचेरिया किस राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता की मां हैं?जवाब- दीपिका पल्लीकल

डॉ. नेहा 25 लाख रुपए के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये लेकर शो छोड़ने का फैसला किया.  इसके बाद ओडिशा की शिक्षिका स्वाति श्रीलेखा ने हॉट सीट संभाली है. वह इस गेम को खेल रही हैं.

ये भी पढ़ें-

Tiger 3: सलमान खान -कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' में नहीं होंगे इमरान हाशमी, एक्टर ने खुद किया ये खुलासा

कैटरीना कैफ से लेकर मौनी रॉय तक, इन एक्ट्रेस की लेटेस्ट इंस्टाग्राम अपडेट को मिस तो नहीं आपने, देखें