Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13 News) सबसे मनोरंजक शो में से एक है. केबीसी 13 (KBC 13 Update) के आने वाले शानदार शुक्रवार एपिसोड में जॉन अब्राहम (John Abraham), दिव्या खोसला (Divya Khosla) कुमार और निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) दिखाई देंगे. इस तिकड़ी में निर्माता मधुजा भोजवानी (Madhu Bhojwani) और निर्देशक मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) भी शामिल होंगे. आपको बता दें, ये सब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan News) के शो में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva jayate 2) का प्रमोशन करते नजर आएंगे.
ये एपिसोड ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. शो में जॉन अब्राहम दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कुछ फुटबॉल ट्रिक्स को करते दिखाई देंगे. सबसे दिलचस्प बात ये है कि शो के होस्ट बिग बी भी अभिनेता के साथ जुड़ते नजर आएंगे और अपने अद्भुत फुटबॉल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. फिल्म की बात करें तो ये फिल्म का सीक्वल है और इसका पहला पार्ट 2018 में रिलीज किया गया था.
इससे पहले, फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जॉन ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मुझे पता था कि मैं दो किरदार निभाऊंगा, एक वो जो फिल्म के पहले भाग से प्रेरित है और दूसरा एक पुलिस अधिकारी का है. कहानी फ्लैशबैक में भी जाती है. शुरुआत में, मैं पिता के किरदार को निभाने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन आखिरकार मैंने किया. हालांकि मैंने पहली बार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका नहीं निभाई, जैसा कि आप जानते हैं कि मैंने बाटला हाउस में डीसीपी संजीव कुमार यादव जैसे किरदार की भूमिका निभाई थी, लेकिन डीएसपी जय का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत अलग था.’ वहीं हाल ही में 'सत्यमेव जयते' 2 का नया गाना 'मां शेरावाली' रिलीज किया गया. गाने में दिव्या खोसला का एक अलग रुप दर्शकों को देखने को मिल रहा है. वीडियो में दिव्या मां दुर्गा के रुप में दिखाई दे रही है.