केबीसी 12 का लेटेस्ट एपिसोड बहती ही खास रहा. ये सीजन का सेकंड लास्ट एपिसोड थ. इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन के अपॉजिट हॉट सीट पर कंटेस्टेंट निलेश गिरकर हॉट सीट पर बैठे. निलेश शतरंज सिखाते हैं. वह मुंबई में एक स्पोर्ट एनजीओ भी चलाते हैं. उन्होंने एक बेहतरीन गेम का प्रदर्शन किया और कई कठिन सवालों के दौरान भी बहुत शांत रहते हुए जवाब दिए.


एपिसोड के इंट्रोडक्शन वीडियो में, निलेश का गिरकर ने खुलासा किया कि उन्हें वड़ा-पाव काफी पसंद है और उसके बिना एक बी दिन नहीं रह सकते. उन्होंने ये भी कहा कि वह केबीसी से ज्यादा से ज्यादा राशि जीतकर ले जाने चाहते हैं और इस राशि से वह अपनी और अपनी मां के भविष्य के लिए खर्च करेंगे. उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि अमिताभ बच्चन को बताया कि वह अगले महीने अपनी गर्लफ्रेंड से शादीन करेंगे.


13 सवालों के दिए सही जवाब


गेम के दौरान इन सब बातों के बीच निलेश गिरकर न 50 लाख रुपए के सवाल तक पहुंचे. उन्होंने 13 सवालों का सही जवाब दिया. लेकिन वह 50 लाख रुपए के लिए 14वें सवाल पर अटक गए. वह इसका जवाब नहीं दे पाए. वह 50 लाख रुपए के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और अपने साथ 25 लाख रुपए लेकर गए.


निलेश से 50 लाख रुपए के लिए ये सवाल पूछा गया-


1962 के एशियाई खेलों के फ़ुटबॉल फ़ाइनल में भारत के लिए किन दो खिलाड़ियों ने गोल दागकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया?
विकल्प थे: पीके बनर्जी, जरनैल सिंह, नेविल डिसूजा, तुलसीदास बलराम, चुन्नी गोस्वामी, यूसुफ खान और सैयद नईमुद्दीन, अरुण घोष
सही उत्तर था: पीके बनर्जी, जरनैल सिंह


दूसरी कंटेस्टेंट ने  12लाख 50 हजार रुपये जीते


इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर राउंड जीतने और हॉट सीट पर जगह बनाने वाली अगली प्रतियोगी रांची कहकशां अमीन थीं. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने इस शो में हिस्सा लिया क्योंकि वह अपनी मां की इच्छा को पूरा करना चाहती थी जो कई सालों  से इस शो में आने की कोशिश कर रही हैं. केबीसी 12 में उन्होंने 12लाख 50 हजार रुपये जीते.


ये भी पढ़ें-


 करीना कपूर खान से लड़ाई होने पर ऐसे मनाते हैं सैफ अली खान, बेबो ने किया खुलासा 


स्मृति ईरानी ने शेयर की बेटी की थ्रौबेक तस्वीर, 12वीं के बोर्ड की तैयारियों के लिए ऐसे दिया प्रोत्साहन