बिग बॉस सीजन 14 की एक्स कंटेस्टेंट और एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक इन दिनों अपने पति के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. गोवा से अपनी कई फोटो और वीडियो शेयर कर यहां की खूबसूरती को बता रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की है. फोटोज में कविता कौशिक ने रेड कलर की बिकिनी को कैरी किया हुआ है और वो पोज दे रही हैं.

कविता कौशिक अपनी इस बिकिनी फोटो में कहर बरपाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का दिलकश अंदाज उनके फैंस को दीवाना बना रहा है. कविता कौशिक अपनी बिकिनी फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखती हैं, ‘हम अजीब हैं, तुम्हें हम लोगों को पसंद करने की जरूरत नहीं है, हमें हम पसंद हैं. ढेर सारा.’ इस फोटो में उनकी गोद में एक वाइट बिल्ली भी गॉगल लगाए हुए बैठी हैं. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब कविता कौशिक की कोई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. उनकी आए दिन कोई न कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहती हैं.

साथ ही कविता कौशिक ने एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, समुद्र के किनारे रहते हैं, मछली पकड़ते हैं, तैरते हैं, पढ़ते हैं, ध्यान करते हैं, योग करते हैं, नए दोस्त बनाते हैं, समुद्र पर काम की बैठकें करते हैं और गोवा का सबसे फेवरेट खाना खाते हैं, बस पूरे दिन समुद्र में रहते हैं. कला रिसॉर्ट गोवा में आओ.