Kaun Banega Crorepati Host Amitabh Bachchan: जब स्टाइल और नए ट्रेंड की बात आती है तो आप हमेशा फैशन स्टेटमेंट के लिए बॉलीवुड एक्टर को कॉपी करते है क्योंकि उनका फैशन का अंदाज सबसे जुदा होता है. वो हमेशा इस जानकारी में रहते हैं कि सबसे अच्छा क्या दिखता है, लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर अपने स्टाइल को लेकर हमेशा जुनून सा सवार रहता है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan News) को बॉलीवुड का फैशन गुरु भी कहा जाता है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Show) हमेशा अपने बेहतरीन आउटफिट और स्टाइल में परफेक्ट एक्सेसरीज भी पहने दिखाई देते हैं. अमिताभ बच्चन हमेशा से एक क्लासी स्टार रहे हैं.



अमिताभ बच्चन अपने करियर की शुरुआत से ही वो कई फैशन ट्रेंड सेट करते रहे हैं. वो हमेशा कई लोगों के लिए एक फैशन प्रेरणा रहे हैं और उन्होंने अभी भी ऐसा होना बंद नहीं किया है. कौन बनेगा करोड़पति पर अपने हालिया एपिसोड में वो अपने सूट के साथ एक अलग की तरीके की धनुष टाई पहने दिखाई दिए. इस आउटफिट ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. बिग बी के पास हमेशा सबसे अच्छे सूट होते हैं और वो हमें उनके साथ लुभाने में कभी भी असफल नहीं होते हैं चाहे वो चैक वाला सूट हो या सिंपल दिखने वाला सूट.


अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने शो के लिए शानदार नीले रंग का सूट पहना था.उन्होंने इस सूट के साथ एक शानदार मैरून पॉकेट स्क्वायर और एक नीले और लाल टाई-बो के साथ सूट को स्टाइल किया. बिग बी इस आउटफिट में बेहद सुलझे हुए लग रहे थे. इस टाई-बो लुक को अमिताभ ने कई अलग-अलग मौकों पर पहना था. सिंपल और क्लासी ब्लैक टाई-बो के साथ क्लासी गोल्ड के साथ उन्होंने सूट को पेयर किया था. बिग-बी अपने क्लासी पहनावे में काफी खूबसूरत लग रहे थे. अमिताभ बच्चन के सूट को स्टाइल को लेकर कई कंटेस्टेंट भी उनकी खूब तारीफ करते हुए दिखाई दिए हैं.


KBC 13: Kaun Banega Crorepati के सेट पर एक हिंदी का शब्द बोलने पर अटके Amitabh Bachchan, बोले- जबड़ा टूट जाए लेकिन समझ ना आए


Kaun Banega Crorepati 13: Geeta Singh ने 7 करोड़ के इस सवाल पर छोड़ा KBC 13 का गेम, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?