Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो हाल ही में सामने आया है जिसमें एक कंटेस्टेंट बिग बी से एक ख़ास फरमाइश करतीं नज़र आ रहीं हैं. असल में इस अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कंटेस्टेंट पूजा त्रिपाठी के साथ लायन वॉक करते नज़र आएंगे. प्रोमो में दिखाई देता है कि पूजा अमिताभ बच्चन से पूछती हैं कि क्या उन्हें रैम्प वॉक करना उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने सिखाया है? जिसपर अमिताभ बच्चन ना में जवाब देते हैं. इसके बाद पूजा केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन से अपने साथ लायन वॉक करने के लिए कहती हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि कंटेस्टेंट पूजा, बिग बी से पूछती हैं, ‘आपके घर में ऐश्वर्या मैम हैं, क्या उन्होंने आपको कभी रैम्प वॉक सिखाया है?’. जिसपर अमिताभ बच्चन ना में जवाब देते हैं. इसके बाद पूजा, अमिताभ बच्चन से कहती हैं, ‘क्या आप मेरे साथ लायन वॉक करेंगे ?’
लायन वॉक असल में कैट वॉक पर होने वाला प्ले है और यह टर्म फैशन इंडस्ट्री में काफी प्रचलित है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ स्टेज के बीचों बीच रैम्प वॉक करते दिखाई देते हैं. वहीं, ऑडियंस तालियां बजाकर बिग बी को चीयर करती नज़र आती है.
साउथ एक्ट्रेस Nithya Menen और पार्वती की 'प्रेग्नेंसी पोस्ट' से कंफ्यूज फैंस, जानें क्या है सच्चाई