KBC 13 Shandaar Shukravaar: 'कौन बनेगा करोड़पति' 13 का नया प्रोमो सामने आया है. केबीसी 13 में इस हफ्ते शानदार शुक्रवार में सोनू सूद(Sonu Sood) और कपिल शर्मा(Kapil Sharma) आ रहे हैं. प्रोमो में कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा केबीसी 13 के होस्ट अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की नकल उतारते हुए भी दिख रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल एपिसोड को सोनी टीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया है जिसमें हॉटसीट पर अमितभा बच्चन के साथ एक्टर सोनू सूद और कॉमेडियन कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं.  


कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से सेट पर मौजूद सभी दर्शकों को खूब हंसा रहे हैं. कपिल शर्मा खड़े होकर अमिताभ बच्चन की नकल उतार रहे हैं. कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा- बच्चन साहब के घर में भी कोई मेहमान आता है तो वह उसको भी चार ऑप्शन दे देते हैं. नमस्कार क्या पिएंगे आप? चाय, कॉफी, छाछ या नींबू पानी? उनकी यह बात सुनकर एक्टर सोनू सूद और अमिताभ बच्चन की खूब जोर से हंसी छूट जाती है. 






कपिल मेहमान की मिमिक्री करते हुए कहते हैं चाय ले लूंगा जी. फिर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करते हुए कहते हैं लेमन टी, ग्रीन टी, मिल्क टी? महाश्य मेरी तरफ मत देखिए मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकता हूं. मेहमान- सर जी मैं क्विट करना चाहता हूं. इसपर अमिताभ बच्चन की आवाज में कपलि कहते हैं तो कौन से द्वार से जाना चाहेंगे आप? उत्तर द्वार, दक्षिण द्वार, पूरब द्वार या हरिद्वार? 


केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन का एक गाना गाते दिख रहे हैं. जिसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं आज आप बिल्कुल टाइम पर आए हैं. आपसे मिलना था 12 बजे, आप ठीक 4.30 बजे आ गए. इसपर कपिल हंसने लगते हैं. 


ये भी पढ़ें: क्यों टूटी थी Amrita Singh से पहली शादी, Saif Ali Khan ने बताई थी ये चौंकाने वाली वजह! 


कैंसर से जंग के बाद Kirron Kher वापस लौटीं, Shilpa Shetty और Badshah के साथ India's Got Talent शो करेंगी जज