Katrina Kaif Wedding Jewellery: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक साथ अपनी जिन्दगी की नई शुरुआत कर चुके हैं. पिछले कुछ समय से उनकी शादी की खबरें ही छाई हुई हैं. अपनी शादी के दिन लाल रंग के जोड़े में सजी कैटरीना किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं थी. उनके आउटफिट से लेकर ज्वैलरी तक की खूब चर्चा हो रही हैं. उन्होंने अपनी शादी के दिन सब्यसाची (Sabyasachi) का डिजाइन किया हुआ लहंगा और ज्वैलरी पहना था. लेकिन फैंस को इस खास मौके पर कैट की ज्वैलरी खटक गई. कैट ने अपनी शादी पर ज्वैलरी पहनी थी उसे पहले मॉडल मसाबा गुप्ता भी पहन चुकी हैं. 


कैटरीना-विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के सात फेरे लिए. ये शादी बॉलीवुड की रॉयल शादियों में से एक हैं. जिसमें हर बात का खास ख्याल रखा गया था. कैट और विक्की के लुक से लेकर हर रस्म को बेहद स्पेशल तरीके से निभाया गया था. इस शादी में उनके परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद जब दोनों के तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो इनके साथ मसाबा गुप्ता की एक तस्वीर भी वायरल होने लगी, ये तस्वीर उनके पुराने फोटोशूट की थी. फैंस ये देखकर हैरान रह गए कि कैटरीना ने जो ज्वैलरी अपनी शादी पर पहनी थी उसे पहले मसाबा भी पहन चुकी थी. 



कैटरीना कैफ के वेडिंग लुक और मसाबा गुप्ता का लुक एकदम एक जैसा था. मसाबा ने भी कैटरीना की तरह नाक में बड़ी से नथनी और माथे पर मांग पट्टी पहनी हुई थी. यही नहीं उनके गले में भी कैटरीना के जैसा सोने और कुंदन से जड़ा चोकर हार था, जो हुबहू एक जैसा है. मसाबा गुप्ता का ये फोटोशूट इसी साल जुलाई महीने का है. ये तस्वीर सामने आते ही फैंस ने सब्यसाची को ट्रोल करना शुरू कर दिया और फैंस ये कहकर उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे कि सब्यसाची ने कैटरीना को पुरानी डिजाइन की हुई ज्वैलरी ही पहना दी. 



Vicky Katrina Gift For Kangana: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने कंगना रनौत के घर भेजे गिफ्ट्स, एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन


बहरहालत ये अलग बात है कि सब्यसाची को लेकर बॉलीवुड में खासा क्रेज देखने को मिलता है. शायद ही कोई एक्ट्रेस हो जो अपनी शादी के दिन उनकी डिजाइन नहीं पहनना चाहती हो. कैट से पहले दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सेलेब्स ने भी अपनी शादी पर सब्यसाची के ही आउटफिट पहने थे. 


Nora Fatehi Leaked Photos: इस मशहूर स्टार संग चल रहा है नोरा फतेही का अफेयर! Beach से ऐसी तस्वीरें लीक