कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई फोटो साझा की है. फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने एक खास कोट भी लिखा है. आपको बता दें, कैटरीना इन दिनों कोविड -19 जैसी बीमारी से उबर रही हैं. वहीं कैटरीना कैफ को इसी महीने की शुरुआत में कोरोनोवायरस का पता चला था और तभी से वो घर पर हैं. कुछ ही घंटो पहले कैटरीना ने एक तस्वीर साझा की थी जिसमे वो एक ओवरसाइज़्ड हूडि पहने हुए और अपने बालों को खोले हुए दिखाई दे रही हैं. कैटरीना फोटो में  बिना मेकअप के पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं.

कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके अपने चाहने वालों को इस बात की जानकारी दी है. कैटरीना कैफ इन दिनों कोरोना से जूझ रही हैं, ऐसे में एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की. फोटो में हमेशा की तरह वो सनकिस्ड नजर आ रही हैं. फोटो को देखने के बाद फैन्स बहुत तारीफ कर रहे हैं. जबकि एक फैन ने कैटरीना की फोटो पर लिखा 'शानदार' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘सुंदर’

आपको बता दें, इसी महीने की 6 अप्रैल को कैटरीना कैफ कोरोना से संक्रमित हुई थीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके सभी को इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने फोटो को शेयर करने के साथ लिखा था कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन में रहूंगी. मैं अपने डॉक्टरों की सलाह से सभी तरह के प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं. मेरे संपर्क में आए सभी से निवेदन है कि वह सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. आपके प्रेम और समर्थन के लिए शुक्रिया. सुरक्षित रहें और अपना रखें.'