Katrina Kaif Workout: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के साथ ऑस्ट्रिया में फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग कर रही हैं. बता दें कि इससे पहले कैटरीना और सलमान फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की में थे, जहां एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. तुर्की से पहले ‘टाइगर 3’ का काफी हिस्सा रशिया में भी शूट हुआ था. बहरहाल, आज हम आपको कैटरीना के एक वर्कआउट वीडियो के बारे में बताएंगे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस छोटे से वीडियो क्लिप में एक्ट्रेस वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. कैटरीना के इस वर्कआउट वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, इस वीडियो पर 4 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं. कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो के साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, ‘मैं अपने दिमाग को ट्रेन करती हूं, जिसे मेरी बॉडी फॉलो करती है और यदि ऐसा नहीं होता तो मैं @rezaparkview को कॉल कर लेती हूं.’ आपको बता दें कि रेजा कटानी एक फिटनेस कोच हैं जो सेलिब्रिटीज को फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं.
ये भी पढ़ें: जब Katrina Kaif को Turkey में फिल्म की शूटिंग छोड़ किराने की दुकान पर शॉपिंग करते हुए देखा गया, देखें वीडियो