Katrina Kaif Wedding Ring: बॉलीवुड के चर्चित कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी आ चुकी हैं. फैंस कैटरीना कैफ के लाल लहंगे से नजर नहीं हटा पाएं तो वहीं कुछ लोगों की नजर कैट की शादी की अंगूठी पर भी पड़ी. कैटरीना की शादी की अंगूठी ब्रिटिश प्रिंसेस डायना (Princess Diana) की रिंग से मिलता जुलता है. 9 दिसंबर को राजस्थान में फोर्ट सेंसेस फॉर्म में जैसे ही दोनों की शादी हुई, वैसे ही कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने लगीं.


फैंस ने एक-एक कर एक्टर्स को ऊपर से लेकर नीचे तक नोटिस किया. इसी बीच शादी की अंगूठी की चर्चा शुरु हो गई. अब विक्की ने इतने प्यार से अपनी पत्नि को ब्लू प्लैटिनम रिंग पहनाई है, तो इसकी बातें तो बनती हैं. ये प्लैनिटनम नें टिफनी सोलेस्ट सगाई की अंगूठी है. इसकी कीमत 9800 डॉलर बताई जा रही है. 


Bollywood Trending Wedding Outfits: Anushka Sharma से लेकर Anushka Ranjan तक, इन दुल्हनों ने लाल रंग की जगह कैरी किया पेस्टल कलर का जोड़ा


कैटरीना कैफ की वेडिंग रिंग बहुत हद तक दिखने में प्रिंसेस डायना की अंगूठी जैसी है. प्रिंसेस डायना की अंगूठी सबसे प्रतिष्ठित शाही सगाई की अंगूठी में से एक है, क्योंकि इसमें 12 कैरेट अंडाकर ब्लू सीलोन नीलम है और 18K सफेद सोने में सेट है. 




कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विक्की और कैटरीना एक दूसरे को दो साल से डेट कर रहे थे. हालांकि ना तो उन्होंने कभी अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियल तौर पर कुछ कहा था और ना अपनी शादी की खबरों पर मुहर लगाई थी. अब इस कपल ने अपने रिश्ते को एक नाम दे दिया है. और सभी इन्हें बधाई दे रहे हैं.


Vicky And Katrina Honeymoon: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के हनीमून प्लान का खुलासा, बॉलीवुड की इन पॉपुलर फिल्मों पर होगा बेस्ड!