Katrina Kaif Opened Up On Relationship With Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तो हिट है ही साथ ही लोग इस जोड़ी को रीयल लाइफ में भी एक साथ देखना चाहते हैं. एक वक्त था जब सलमान (Salman ) और कैटरीना (Katrina) लव रिलेशनशिप में थे. जहां एक तरफ सलमान (Salman) ने हमेशा इस रिश्ते पर चुप्पी साधी तो वहीं एक इंटरव्यू में कैटरीना (Katrina) ने सलमान (Salman) को डेट करने का हिंट दिया था.

आपको बता दें कि साल 2007 में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने एक इंटरव्यू दिया था. जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए. जब इस इंटरव्यू में कैटरीना से पूछा गया कि क्यों आपने कभी सलमान (Salman) के साथ अपने रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई? इस पर कैटरीना (Katrina) ने सीधा जवाब न देकर कहा था, 'कुछ लोग अपने पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहते हैं क्योंकि अपने रिश्ते के बारे में कुछ लोग दूसरों की राय को हैंडल नहीं कर पाते. यही कारण हैं मैं अपनी पर्सनल लाइफ को सबसे दूर रखती हूं.'

 
इसके बाद जब कैटरीना से सवाल किया गया कि क्या आप सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में हैं? तो कैटरीना ने इस बार फिर गोल-गोल घुमाते हुए कहा, 'मैं एक डायरी बनाना चाहती हूं, जिसमें शादी के पहले वाली लाइफ और शादी के बाद वाली लाइफ होगी. मैं डायरी का पहला वाला हिस्सा खाली रखना चाहती हूं. वैसे मैं और सलमान खान बहुत ही अच्छे दोस्त हैं.'
 
कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बढ़ती नजदीकियों की वजह से सलमान के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया था. वहीं रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना और सलमान दोस्त बन गए हैं. दोनों ने साथ में 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्मों में काम किया. इन सभी फिल्मों में फैंस को सलमान और कैटरीना की जोड़ी खूब पसंद आई.